सतना, देशबन्धु। राशन दुकान के संचालक की मनमानी से नाराज उचेहरा तहसील क्षेत्र के बांधी मौहार बंधवा टोला के करीब दो दर्जन ग्रामीण मंगलवार को सतना कलेक्ट्रेट पहुंच जनसुनवाई में शिकायत की है। ग्रामीणों का आरोप है कि संचालक द्वारा दो माह में एक माह का ही राशन दिया गया जबकि दो बार फिंगर लगवाकर दो माह का खाद्यान्न निकाल लिया गया है।
50 रुपए के बजट में 20 रुपए का सामान
केवाईसी के नाम पर राशि
इसके अलावा ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया है कि से केवाईसी के नाम से 30 से 50 रुपए लिए गए है। जो पूरी तरह से गलत है। तो वहीं शिकायत करने पहुंचे ग्रामीण हीरालाल कोल का आरोप था कि रुपए ना देने पर उसका राशन बंद कर दिया गया है और जब ग्रामीण शिकायत करने आए तो राशन दुकान संचालक का फोन आया और धमकी दी जा रही थी।
समाधान के निर्देश
ग्रामीणों द्वारा शिकायत किये जाने पर मौके पर ही कलेक्ट्रेट में जिला खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी को निर्देशित कर कार्रवाई करने के साथ- साथ समस्या के समाधान का आश्वासन दिया गया है।