नई दिल्ली. युद्धग्रस्त ईरान से भारतीय नागरिकों को सुरक्षित निकालने के लिए चलाए जा रहे “ऑपरेशन सिंधु” के तहत शनिवार रात एक और बड़ी सफलता मिली. ईरान के मशहद शहर से महन एयर की विशेष उड़ान W5071 के माध्यम से करीब 290 भारतीय छात्र दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुरक्षित पहुंचे. इनमें अधिकांश छात्र जम्मू-कश्मीर से हैं.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने जानकारी दी कि यह उड़ान रात 11:30 बजे दिल्ली पहुंची. उन्होंने बताया कि इस ऑपरेशन के तहत अब तक कुल 1,117 भारतीय नागरिकों को सकुशल स्वदेश वापस लाया जा चुका है. रविवार को ईरान से दो और विशेष उड़ानों के आने की योजना है, जिससे अभियान में और तेजी आएगी.
इस राहत भरी खबर पर जम्मू-कश्मीर स्टूडेंट्स एसोसिएशन ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि यह उन परिवारों के लिए बेहद भावनात्मक पल है, जो अपने बच्चों की सुरक्षित वापसी की प्रतीक्षा में थे. संगठन ने बताया कि छात्र बीते कुछ दिनों से बेहद तनाव में थे और कठिन परिस्थितियों में फंसे हुए थे. उनकी घर वापसी ने परिजनों को गहरी राहत दी है.
एसोसिएशन ने भारत सरकार, विदेश मंत्रालय और तेहरान स्थित भारतीय दूतावास को धन्यवाद देते हुए आग्रह किया कि ईरान के अन्य शहरों में फंसे लगभग 700 कश्मीरी छात्रों को भी शीघ्र सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाकर भारत लाया जाए.
“ऑपरेशन सिंधु” भारतीय सरकार द्वारा चलाया जा रहा एक समर्पित अभियान है, जिसका उद्देश्य ईरान में फंसे भारतीय नागरिकों को युद्ध और संघर्ष की परिस्थितियों से निकालकर स्वदेश लाना है. सरकार के इस त्वरित और समन्वित प्रयास की देशभर में सराहना हो रही है.