नई दिल्ली. ईरान और इजरायल के बीच बढ़ते युद्ध जैसे हालात के बीच भारत सरकार ने वहां फंसे भारतीयों को सुरक्षित स्वदेश लाने के लिए “ऑपरेशन सिंधु” शुरू किया है. इसी अभियान के तहत 161 भारतीय नागरिकों का पहला जत्था मंगलवार सुबह नई दिल्ली पहुंचा. यात्रियों की फ्लाइट जॉर्डन की राजधानी अम्मान से सुबह 8:20 बजे दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरी.
विदेश राज्य मंत्री ने किया स्वागत
दिल्ली एयरपोर्ट पर केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री पाबित्रा मार्गेरिटा ने यात्रियों का गर्मजोशी से स्वागत किया. उन्होंने कहा,
“इजरायल से निकाले गए 161 भारतीय नागरिकों के पहले जत्थे का स्वागत करते हुए मुझे बहुत खुशी हो रही है. यह समूह सुरक्षित रूप से भारत लौट आया है.”
यात्रियों ने जताया भारत सरकार का आभार
वापसी पर भारतीय नागरिकों ने केंद्र सरकार के प्रयासों की सराहना की.
एक यात्री ने कहा,
“इजरायल में हालात बहुत खराब हैं, लेकिन भारत सरकार ने हमें सुरक्षित निकाला, इसके लिए हम उनके बेहद आभारी हैं.”
एक अन्य नागरिक ने बताया,
“जब हम वहां से निकले, तभी अमेरिका द्वारा किए गए सीधे हमले के बाद हालात और बिगड़ गए थे. यरूशलम सहित कई शहरों में भारी नुकसान हुआ है.”
विदेश मंत्रालय ने दी जानकारी
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर ऑपरेशन सिंधु से जुड़ी तस्वीरें साझा करते हुए लिखा,
“ऑपरेशन सिंधु का इजरायल चरण 23 जून से शुरू हुआ. पहला समूह आज सुबह दिल्ली पहुंचा. विदेश में भारतीयों की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है.”
ऑपरेशन सिंधु का दायरा
इससे पहले ईरान से भी बड़ी संख्या में भारतीय नागरिकों को ऑपरेशन सिंधु के तहत सकुशल स्वदेश लाया जा चुका है. अब इजरायल में फंसे भारतीयों की वापसी का कार्य तेज़ी से जारी है.