गुरदासपुर. पाकिस्तान पर भारतीय वायुसेना द्वारा किए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद, सीमा पर तनाव गहरा गया है. इसी तनाव के चलते, भारत और पाकिस्तान के बीच करतारपुर कोरिडोर को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है. इस अप्रत्याशित कदम के कारण, 491 भारतीय श्रद्धालु जो करतारपुर साहिब गुरुद्वारे के दर्शन किए बिना ही वापस लौटना पड़ा.
इसी सुरक्षा उपाय के तहत श्री करतारपुर साहिब कॉरिडोर भी बंद कर दिया गया. बुधवार सुबह साढ़े आठ बजे दर्शन हेतु पहुंचे 491 श्रद्धालु तीन घंटे तक प्रतीक्षा के बाद निराश लौट गए. अधिकारियों ने सुरक्षा परिस्थितियों का हवाला देते हुए कॉरिडोर अगले आदेश तक बंद रहने की घोषणा की है.
दर्शनों के लिए सुबह 8:30 बजे से शुरू होने वाली प्रक्रिया रद्द होने से श्रद्धालुओं को गुरुद्वारे के दर्शन नसीब नहीं हो सके. इससे पहले भी तनाव के दौर में सुरक्षा कड़ी करने के निर्देश जारी किए जा चुके हैं.