कुम्हारी,देशबन्धु.त्यौहार को लेकर बैठक का आयोजन थाना परिसर कुम्हारी में हुआ जहां थाना प्रभारी बृजेश पांडे के द्वारा सोशल मीडिया में होने वाले अपराधों से जुड़ी हुई जानकारी दी गई साथ ही आगामी नवरात्रि के त्यौहार में जो धार्मिक आयोजन होते हैं उन्हें शांतिपूर्ण मनाने एवं सभी क्षेत्र वासियों से किसी भी छोटी बड़ी अपराध की गतिविधि हो पुलिस को सूचित करें कहा गया बैठक के दौरान क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे सरपंच, मीडिया कर्मी, वही क्षेत्र मे अवैध शराब, सट्टा, गाजा, आदि पर प्रतिबंध करने का पुलिस प्रयासरत होंगी, बैठक मे आये जनप्रतिनिधि ओर सरपंच जिन्होंने सट्टा शराब पर प्रतिबंध हो थाना प्रभारी ने जल्द ही कहा अपराध कम हों ऐसा प्रयास जारी होगा! पंडित नर्मदा प्रसाद दुबे, गणेश चौबे, रामाधार पांडेय, रामसागर तिवारी,
डॉ चंदन सिंह सरपंच रश्मि यादव, खिलान यादव विधायक प्रतिनिधि,विष्णु सोनी, लटोरी यादव, बेनी सीग, राजेंद्र सिंह, निर्मल जैन, सरपंच रामकुमार धुर्वे, आदि की उपस्थिति रही
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT