नई दिल्ली. देश के कई हिस्सों में मौसम ने एक बार फिर से अपना रुख बदल लिया है. दिल्ली और उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में जहां गर्मी ने लोगों का जीवन दुश्वार कर रखा है, वहीं झारखंड में मौसम विभाग ने ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया है. विशेषज्ञों के अनुसार, आने वाले दिनों में कई राज्यों में बारिश और तेज आंधी का अनुमान है
शनिवार को दिल्ली में पिछले तीन वर्षों का सर्वाधिक तापमान 42.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इससे पहले 2022 में तापमान 43.5 डिग्री सेल्सियस रहा था. वहीं, पंजाब और हरियाणा में भीषण गर्मी का कहर जारी है. पंजाब के बठिंडा में (43.9°C), पटियाला में (42.8°C), लुधियाना में (41.3°C) और हरियाणा के रोहतक में (43.6°C), हिसार में (41.5°C), सिरसा में (42°C) और भिवानी में (41.7°C) डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है.
पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से हरियाणा, पंजाब और राजस्थान के कई इलाकों में हल्की बारिश और आंधी की संभावना है, जिससे गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है. मई के पहले सप्ताह में और अधिक आंधी-बारिश की गतिविधियों की उम्मीद है. झारखंड के 13 जिलों में 26-27 अप्रैल के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया गया है.