इस्लामाबाद. पाकिस्तान रेल मंत्री हनीफ अब्बासी, ने भारत को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर भारत ने पानी बंद किया, तो पाकिस्तान के पास 130 परमाणु हथियार तैयार हैं. उनके इस बयान से तनाव की स्थिति को और बढ़ा दिया है.
रावलपिंडी में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान हनीफ अब्बासी ने कहा, “अगर भारत ने पाकिस्तान का पानी रोका, तो हम उसे मुंहतोड़ जवाब देंगे. हमारी सभी मिसाइलों का रुख भारत की ओर है. हमारे पास गोरी, शाहीन, गजनवी जैसी मिसाइलें और 130 परमाणु हथियार सिर्फ भारत के लिए तैयार हैं.”
अब्बासी ने दावा किया कि पाकिस्तान के पास दुनिया के सबसे शक्तिशाली परमाणु बम हैं और देश ने कूटनीतिक प्रयासों के साथ-साथ सीमाओं की रक्षा के लिए भी पूरी तैयारी कर ली है. उन्होंने आरोप लगाया कि “पहलगाम हमला तो बस एक बहाना है, असली मकसद भारत का सिंधु जल संधि पर दबाव बनाना है.”
पाकिस्तान में यह पहली बार नहीं है जब नेताओं ने भारत के खिलाफ भड़काऊ बयान दिए हैं. इससे पहले प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ, विदेश मंत्री इशाक डार और पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो भी भारत को परमाणु युद्ध की धमकी दे चुके हैं. बिलावल भुट्टो ने तो यहां तक कहा था कि “सिंधु दरिया में या तो हमारा पानी बहेगा या भारतीयों का खून.” भारत ने साफ कर दिया है कि किसी भी तरह की धमकी या दबाव में नहीं आएगा और अपनी संप्रभुता की रक्षा के लिए हर कदम उठाएगा.