इस्लामाबाद. पाकिस्तान के मिडिल ऑर्डर के धाकड़ बल्लेबाज आसिफ अली ने 33 साल की उम्र में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है. उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी दी. आसिफ ने स्पष्ट किया है कि भले ही उनका राष्ट्रीय टीम में अध्याय समाप्त हो गया हो, लेकिन वह घरेलू क्रिकेट और विभिन्न फ्रेंचाइजी लीग्स में खेलना जारी रखेंगे.
गुस्से में लिया फैसला?
बताया जा रहा है कि आसिफ ने यह फैसला गुस्से में लिया है. खबरों के अनुसार, 9 सितंबर से शुरू होने वाले आगामी टूर्नामेंट के लिए हाल ही में घोषित पाकिस्तान टीम में उनके नाम पर विचार भी नहीं किया गया, जिससे वह नाराज थे. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने इस टूर्नामेंट के लिए बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान जैसे दिग्गज खिलाड़ियों की भी अनदेखी की है.
आसिफ का करियर:
आसिफ अली ने अपने करियर में पाकिस्तान के लिए 21 वनडे और 58 टी20 मैच खेले. उनकी बेफिक्री बल्लेबाजी के लिए अक्सर उनकी आलोचना होती थी. उनका सबसे यादगार प्रदर्शन 2021 टी20 विश्व कप में अफगानिस्तान के खिलाफ आया था, जब उन्होंने 7 गेंदों में 25 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई थी.
टी20 इंटरनेशनल: 58 मैचों में 577 रन बनाए, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 41 रन रहा.
आधार कार्ड सिर्फ पहचान का प्रमाण, नागरिकता का नहीं: सुप्रीम कोर्ट
वनडे: 21 मैचों में 382 रन बनाए.
आसिफ ने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच 2023 में एशियन गेम्स में खेला था, जबकि आखिरी वनडे 2022 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था. उन्होंने 2018 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू किया था.