पनागर, देशबन्धु. अवैध शराब का व्यापार अब परिवारजनो के लिए सिर दर्द बन चुका है. पनागर ग्रामीण क्षेत्रो में गली गली बिक रही शराब के चर्चे पूरे पनागर में मशहूर है उसी के चलते जनपद पंचायत के अध्यक्ष के नेतृत्व में सभी जनपद सदस्यों ने पनागर थाने में प्रदर्शन कर ज्ञापन सोपा ओर ग्रामीण क्षेत्रो में बिक रही अवैध शराब के विरोध में पनागर थाना प्रभारी को अवगत कराया.
अध्यक्ष जनपद पंचायत पनागर शैलेंद्र पटेल के मार्गदर्शन में पनागर थाना क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री, चाकू बाजी की घटनाएं, एवं बढ़ रही चोरियों की घटनाओं के विरोध में पनागर थानें में ज्ञापन सौंपा गया.
जिसमें जनपद सदस्यगण प्रदीप पटेल, मनीष पटेल, राजेन्द्र पटेल, अरविंद पटेल, सुरेश चढ़ार, प्रकाश गोटियां, गीता गजराज मेहरा, राहुल रजक, विनय पटेल, सुरजीत पटेल, राजेंद्र पटेल बरौदा, सरपंच सोनू पटेल, पार्षद तुलसीराम कुशवाहा ने अतिशीघ्र कार्यवाही की माग करते हुए ज्ञापन सौपकर आंदोलन की चेतावनी दी है.