पन्ना, देशबन्धु. पन्ना जिले के देवेंद्र नगर थाना अंर्तगत ग्राम खिरवा टोला निवासी अधिवक्ता दीपेंद्र बागरी पिता बिहारी लाल बागरी के घर में रखी पेटी को अज्ञात चोर चुरा कर ले गए और उसका ताला तोड़कर सोने का रानीहार सोने का अंगूठी एनाक की कीलए मनचली सहित सोने के अन्य आभूषण चोरी कर ले गए हैं. इसके साथ ही 4 चार जोड़ी चांदी की पायल एवं अन्य आभूषण चोरी किये गये तथा दस हजार रूपये नगद भी चोरी हुये है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार अधिवक्ता दीपेंद्र बागरी के घर पर एक गोदरेज अलवारी एवं दो संदूक पेटी रखी हुई ए जिममें से चोरों द्वारा संदूक पेटी के घर पर ही ताले तोड़कर पूरा सामान की तलाशी ली गई और जो सोने चांदी के आभूषण रखे थे उन्हें चोरी कर लिया गया है.
गोदरेज अलमारी को उठाकर खेत की ओर ले गए जहां पर उसकी लॉकर तोड़कर उसके अंदर रखा कीमती सामान चोरी कर लिया गया है. घटना की जानकारी जब आज दिनांक 22 मार्च 2025 को सुबह दीपेंद्र बागरी को प्राप्त हुई तो वह थाना देवेंद्र नगर पहुंचे और घटना की शिकायत उनके द्वारा दर्ज कराई गई है.
अब देखना है कि थाना देवेंद्र नगर पुलिस इस चोरी की वारदात की घटना का पर्दाफाश कर पाती है या पहले की तरह ही खुलासा करने के बात करती रहेगी.