पन्ना, देशबन्धु. कलेक्टर सुरेश कुमार ने बुधवार को जिले के पवई, शाहनगर, गुनौर एवं ककरहटी पहुंचकर निर्माणाधीन सीएम राइज स्कूल का निरीक्षण किया और निर्माण एजेंसी पीडब्ल्यूडी भवन के अधिकारियों से निर्माण कार्यों के संबंध में जानकारी लेकर आवश्यक निर्देश दिए.
जिला कलेक्टर ने शासन की गाइडलाइन अनुरूप समस्त मूलभूत व्यवस्थाओं व सुविधाओं के संबंध में भी निर्देशित किया. इस दौरान परिसर का अवलोकन कर कार्यों की गुणवत्ता भी देखी तथा समयावधि में निर्माण कार्य पूर्ण कराने के लिए कहा.
कलेक्टर श्री कुमार ने गुनौर में लोक निर्माण विभाग की सकरिया-डिघौरा सड़क का भी अवलोकन किया. उन्होंने विभिन्न स्थानों से अवैध अतिक्रमण हटाने के संबंध में भी जरूरी निर्देश दिए. संबंधित क्षेत्र में अन्य विकास कार्यों की जानकारी लेकर कार्यों की सतत मॉनिटरिंग के लिए निर्देशित किया गया. इस दौरान संबंधित एसडीएम, तहसीलदार सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे.