पन्ना,देशबन्धु. जिले के धरमपुर थाना प्रभारी बलबीर सिंह के जन्मदिवस पर देर रात डांस आदि के वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद पुलिस अधीक्षक पन्ना साईं कृष्णा एस थोटा के द्वारा संबंधित पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर अजयगढ़ एसडीओपी राजीव सिंह भदौरिया को जांच के निर्देश दिए गए हैं.
यह वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहे हैं जिसमें थाना प्रांगण में जन्मदिन पार्टी के दौरान पुलिस कर्मियों व कुछ अन्य लोगों के द्वारा नृत्य किया जा रहा है. कुछ लोग अर्धनग्न देखे जा रहे हैं, हलाकि कुछ लोगों के द्वारा कहा जा रहा है कि ड्यूटी के दौरान व्यस्तता के बीच रात्रि में फुरसत के समय अगर कुछ समय निकाल कर स्टाफ से साथ जन्मदिन की खुशियां साझा कर ली तो कौन सा गुनाह कर दिया, वहीं अर्धनग्न स्थिति में नृत्य करने वालों के लिए कहा जा रहा है कि गर्मियां शुरु हो चुकी हैं.
हो सकता है नृत्य करते समय गर्मी लगने की वजह से कुछ लोगों के द्वारा शर्ट उतार दी गई हो, इसके अलावा शायद किसी के द्वारा शराब पीने संबंधी वीडियो सामने नहीं आया, मामला जो भी हो लोग अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं. पुलिस अधीक्षक ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के निर्देश दिए हैं, अब देखना होगा कि जांच में क्या सामने आता है.