पन्ना, देशबन्धु. माध्यमिक शिक्षा मंडल म.प्र. भोपाल द्वारा संचालित हाई स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा एवं हायर सेकण्डरी सर्टिफिकेट, व्यावसायिक पाठ्यक्रम की बोर्ड परीक्षायें जिले में 48 परीक्षा केन्द्रों पर 25 फरवरी से प्रारंभ होकर 25 मार्च तक संचालित होंगी.
इन परीक्षाओं में पन्ना जिले के 24 हजार 810 परीक्षार्थी शामिल होंगे. कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट सुरेश कुमार ने परीक्षा केन्द्रों एवं केन्द्रों के परिसर और आसपास ध्वनि विस्तार यंत्रों का प्रयोग होने और असामाजिक व्यक्तियों द्वारा न्यूसेंस पैदा करने की आशंका के दृष्टिगत भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163 के अंतर्गत परीक्षा केन्द्रों एवं परीक्षा केन्द्रों के 200 मीटर की परिधि में प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किए हैं.