पन्ना, देशबन्धु. मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना 2023 की लाभार्थी महिलाओं को मार्च माह की सहायता राशि का अंतरण शनिवार, 8 मार्च को किया जाएगा. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भोपाल में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में ला?ली बहनों के बैंक खाते में सिंगल क्लिक के जरिए राशि का अंतरण करेंगे.
इस अवसर पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम नगरीय निकायों के वार्डों और ग्राम स्तर तक वेबकास्ट के माध्यम से प्रसारित किया जाएगा. जिला कलेक्टर द्वारा कार्यक्रम आयोजन के संबंध में समस्त एसडीएम, नगरीय निकायों के सीएमओ, जनपद पंचायत सीईओ एवं बाल विकास परियोजना अधिकारियों को आवश्यक निर्देश जारी किए गए हैं.