पन्ना, देशबन्धु. जिले के सलेहा थाना अंर्तगत ग्राम उजनेही निवासी 58 वर्षीय महिला द्वारा जहर खाकर आत्महत्या करने का मामला प्रकाश में आया है. बताया जाता है कि 20 मार्च को रात्रि के समय महिला द्वारा जहर का सेवन किया गया है. उल्टी होने पर परिवार जनों द्वारा स्वास्थ्य केन्द्र सलेहा ले जाया गया जहॉ पर इलाज के दौरान ही महिला द्वारा दम तोड़ दिया गया.
बताया जाता है कि मृतक महिला शासकीय शिक्षक लक्ष्मीकांत द्ववेदी की मॉ है जो माध्यमिक शाला बछरवारा में पदस्थ है पुलिस द्वारा संबधित मामले में मर्ग कायम कर विवेचना की जा रही है.