पन्ना, देशबन्धु. जिले के गुनौर तहसील अंतर्गत सलेहा कृषि उपज मंडी में दो खरीदी केंद्र बनाये गये है जिसमे पटना तथा सलेहा खरीदी केन्द्व है. दोनो केन्द्वो मे आसपास के हजारों किसान अपना अनाज बेचने पहुंच रहे है लेकिन मंडी परिसर मे भारी अयवस्क्था हैं जिससे किसानो के अनाज की तुलाई नही हो पा रही है.
केन्द्व प्रभारी का कहना है कि वारदाना नही है जिससे अभी तुलाई नही हो सकती है पूर्व में जो अनाज की तुलाई की गई थी वह भी खुलेआसमान में पङा है कभी भी बारिस होने पर हजारो बोरा अनाज भीग सकता है.
मंडी परिसर में भारी अव्यस्था है पानी बिजली साफ सफाई सहित अन्य प्रकार की अनिमित्तायें है जबकी प्रशासन द्वारा जिम्मेबार सभी व्यस्थायें उपलब्ध कराने के निर्देेश दिये गये हैं.
किसानो ने जिला कलेक्टर से अबिलंब अनाज की खरीदी कराने तथा व्यस्था सुधाराने की मांग की है.