पन्ना, देशबन्धु. नगर के धाम मुहल्ले में सुुबह 5 बजे सागोन की सिल्लियों से भरे टवेरा वाहन क्रमांक-एमी 35 सीए 2096 द्वारा सकरी कुलियों में घुसकर सड़क के अगल बगल खड़े दुपहिया वाहनों पर चढ़ा दिया गया। वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। दीवार में टकरा कर वाहन बंद हो गया। उसे छोड़ कर लकड़ी तस्कर फरार हो गया।
ज्ञात हो कि उक्त टवेरा वाहन में अवैध लकड़ी भरी हुई थी जो बाइपास रोड से निकलकर धाम मोहल्ला की ओर आ रही थी। उसकी सूचना विश्रामगंज वन परिक्षेत्राधिकारी नितिन राजोरिया को मिली तो राजोरिया द्वारा वन अमले के साथ टवेरा वाहन का पीछा किया गया। इसके चलते आरोपियों ने वाहन को धाम मुहल्ले में घुसा दिया तथा दुपहिया वाहनों को क्षतिग्रस्त करते हुए आरोपी भाग गये। वन विभाग द्वारा वाहन नम्बर के आधार पर अपराधियों की तलाश की जा रही है। ज्ञात हो की वन मंडल अधिकारी गरवित गंगवार के निंर्देशन में रेंजरों द्वारा लगातार वन अपराधियों पर कार्रवाई की जा रही है। फिलहाल रेंजर राजोरिया द्वारा मामले की जांच की जा रही है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।