पन्ना,देशबन्धु. मध्य प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार एक दिवसीय भ्रमण पर पन्ना पहुंचे. वह अनेक कार्यक्रमों में शामिल हुए खजुराहो से पन्ना पंहुचते हुए जगह जगह कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा गर्म जोशी के साथ स्वागत किया गया.
पन्ना छतरपुर सीमा पर्यटन ग्राम मड़ला में कार्यकर्ताओं द्वारा जोरदार स्वागत किया. तत्पश्चात् एनएमडीसी कालोनी के सामने पन्ना अजयगढ़ बाईपास रोड़ पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष शिवजीत सिंह भईया राजा के नेत्रत्व में सैकड़ो कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया गया. तत्पश्चात् वह निर्माणाधीन जिला कांग्रेस कार्यालय भवन पंहुचे इस दौरान उन्होने निर्माणाधीन कांग्रेस कार्यालय भवन का निरीक्षण किया तथा जल्द ही भवन तैयार हो कर उसका लोकापर्ण करने की बात कहीं.
तत्पश्चात् काफिले के साथ नेता प्रतिपक्ष श्री भगवान जुगल किशोर जी मंदिर पंहुचे जहां पर उनका आशिर्वाद लिया इसके बाद गांधी चौक में गांधी जी को माल्यपर्ण करते हुए अम्बेडकर चौक पंहुचे जहां पर उन्होने संविधान निर्माता बाबा साहेब अम्बेडकर को माल्यपर्ण करते हुए नमन किया, इस दौरान यहीं पर कांग्रेस पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष अनीश खान के नेत्रत्व मे नेता प्रतिपक्ष का जोरदार स्वागत माल्यपर्ण साल श्री फल के साथ किया गया.
महाकुंभ जाने टोल नाका मोहतरा पर फिर लगने लगी वाहनों की लंबी कतार
तत्पश्चात् वह स्थानीय सर्किट हाउस पंहुचे एवं सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मुलाकात की, उसके बाद पत्रकारो से रूबरू होते हुए उन्होने कहा कि कांग्रेस पार्टी की सरकार आगामी समय में बनते ही युवाओं को रोजगार मिलेगा, तथा प्रदेश मे फैली अराजक्ता को खत्म करते हुए परेशान लोगो को चेहरे पर मुस्कान लौटाई जायेगी.
उन्होने आंगे कहा कि पूरे प्रदेश मे अराजक्ता का माहोल कायम है, भय, भूख, भ्रष्टाचार, मचा हुआ है, किसी भी प्रकार से कानून नाम की चीज नहीं है, कार्यालयो मे अधिकारी कर्मचारी आम लोगो का कोई भी काम बिना रिश्वत के नहीं कर रहें है, उन्होने पन्ना जिले के संबंध
में स्थानीय सांसद तथा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा को जमकर घेरा तथा गंभीर आरोप लगाये.
श्री सिंघार ने कहा कि जिले में रेत का अवैध उत्खनन चरमसीमा पर चल रहा है, बिना किसी वैध स्वीकृति के प्रतिदिन सैकड़ो डम्फर रेत बड़ी बड़ी मशीनो से निकाली जा रहीं है, लेकिन कोई रोकने वाला नहीं, है, क्योकि अवैध मााफयाओं को क्षेत्रीय सासंद तथा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा तथा क्षेत्रीय विधायक का संरक्षण प्राप्त है,
इसी प्रकार पन्ना जिले की सिमरिया थाना अन्तर्गत जेके सेम प्लांट मे हुए भीषण हादसा में आधा दर्जन मजदूरो की मौत हुई, तथा दो दर्जन से अधिक मजदूर घायल हो गये लेकिन आज दिनांक तक सांसद एवं भाजपा के किसी भी जनप्रतिनिधि द्वारा प्लांट का भ्रमण नहीं किया एवं पीड़ित एवं म्रतक परिवारो से मुलाकात की.
इससे से साबित होता है, कि जेके सेम कंपनी को सरकार तथा सांसद वीड़ी शर्मा तथा स्थानीय प्रतिनिधियों का मनमानी करने के लिए जेके सेम कंपनी को संरक्षण प्राप्त है. उन्होने कहा कि इसके अलावा पन्ना के विकास मे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद का कोई योगदान नहीं है सिर्फ कोरी ब्यान बाजी इनके द्वारा की जा रहीं है.
पन्ना जिले की जनता अन्याय, भ्रष्टचार, अत्याचार से परेशान है, गरीब, हरिजन आदिवासीयों को प्रधानमंत्री आवास, शौचालय, पेयजल, जैसी मूल भूत सुविधाओं का भी लाभ नहीं मिला है. इसके पश्चात् श्री सिंघार अमानगंज के लिए रवाना हो गये.
इस दौरान अनेक लोग उपस्थित रहे. उनमें मुख्य रूप से पूर्व मंत्री राजा पटैरिया, पन्ना जिले के प्रभारी पूर्व विधायक संजय यादव, पूर्व विधायक कल्पना वर्मा, पूर्व विधायक श्रीकांत दुबे, पूर्व विधायक महेन्द्र बागरी, कांग्रेस जिला अध्यक्ष शिवजीत सिंह भइया राजा, प्रदेश महा सचिव वीरेन्द्र द्विवेदी, प्रभारी राहुल, श्रीमती कविता सिंह, राम किशोर मिश्रा, भरत मिलन पान्डेय, जीवन लाल सिद्धार्थ, आनन्द शुक्ला, अरूण गौतम, अक्षय तिवारी, मार्तडदेव बुन्देला, भुवन विक्रम सिंह,
डॉक्टर कदीर खान, वैभव थापक पार्षद, रेहान मोहम्मद, राज बहादुर पटेल, जीतेन्द्र जाटव, राम बहादुर द्विवेदी, भुपेन्द्र सिंह परमार, सौरभ पटैरिया, धूराम चौधरी, केशरी अहिरवार, फोई लाल, पुरषोत्तम जडिया, सेवालाल पटेल, दीपक तिवारी, मनीष मिश्रा, सुनील अवस्थी, युवक कांग्रेस अध्यक्ष स्वतंत्र अवस्थी, मनीष मिश्रा, अनीश पिंकू, रियासत खान, सेवालाल पटेल, शशिकांत दीक्षित, दादूराम मिश्रा, संजय पटेल, अमित शर्मा, नरेन्द्र विश्वकर्मा, अक्षय जैन, अंकित शर्मा, जिला मीडिया प्रभारी राकेश शर्मा आदि.