पन्ना, देशबन्धु. विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस पर शुक्रवार को कलेक्ट्रेट स्थित ई-दक्ष केन्द्र के सभाकक्ष में कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसमें जिला उपभोक्ता आयोग के सदस्य उमेश पटेल, भावना सोनी, ग्राहक दक्षता कल्याण फाउंडेशन के संदीप गुप्ता, सामाजिक कार्यकर्ता एवं अधिवक्ता आशीष बोस सहित जिला आपूर्ति अधिकारी देवेन्द्र खोबरिया, खाद्य सुरक्षा अधिकारी राजेश राय, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी कल्लू पटेल, भारतीय खाद्य निगम के प्रतिनिधि मधुर दीक्षित तथा उपभोक्ता संरक्षण से जुड़े विभागों के अधिकारी-कर्मचारी, व्यापारी एवं उपभोक्तागण भी शामिल हुए.
कार्यक्रम में जिला आपूर्ति अधिकारी द्वारा उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 2019 के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की गई. साथ ही आम उपभोक्ताओं से सेवा या वस्तु क्रय के दौरान सजग रहने तथा क्रय वस्तु अथवा सेवा की गारंटी व वारंटी एवं बिल अनिवार्य रूप से प्राप्त करने की अपील की गई.
कार्यशाला में उपभोक्ता आयोग के सदस्यों ने आयोग में दर्ज परिवाद के बारे में जानकारी प्रदान कर आम उपभोक्ताओं से क्रय सेवा अथवा वस्तु के मामलों में व्यापारियों से शोषित होने पर आयोग में परिवाद दायर करने का आग्रह किया, जिससे उपभोक्ताओं को अपने हक का अधिकार मिल सके. खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने खानपान से संबंधित वस्तुओं की गुणवत्ता के बारे में जानकारी दी.