देशबंधु ब्यौहारी.थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पसगड़ी की निवासी मृत्युंजय सिंह पिता प्रेमलाल सिंह द्वारा 16 मार्च को शाम 7:00 बजे ब्यौहारी- थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि बोड्डिहा के निवासी सूरज तिवारी पिता चिंतामणि तिवारी द्वारा अपने चार साथियों के साथ परसीली में ले जाकर मारपीट की गई सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार परसिली में लल्लू तिवारी और अंकित द्विवेदी अन्य दो लोग जिसमें एक मझौली के चुवाही के एक नेता का भी मारपीट में हाथ है 16 मार्च को सुबह 10:00 अपने बोलोरो गाड़ी में बैठा कर ले गए और। परसिली में ले जाकर मारपीट की मेरे साथ मेरा चचेरा भाई मनीष सिंह भी था उसके साथ ही मारपीट की गई रिपोर्ट ब्यौहारी- थाना में दर्ज कराई गई और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है वहीं सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार सरपंच के पुत्र द्वारा भी एक दिन पहले। चमरा डोल तहसील मझौली में सप्ताहिक मेला करने गए थे जहां विवाद होने पर सरपंच के पुत्र ने भी अपने साथियों सहित संजू तिवारी के साथ मारपीट की गई थी उसके पहले 13/03/25 को परसिली मे संजू तिवारी ने अपने साथियों के साथ मारपीट गाली गलौज किया गया था जिसकी रिपोर्ट पहले थाने में दर्ज नहीं कराई गई थी उसे मारपीट के बाद जब सरपंच के पुत्र द्वारा अपने साथियों के साथ चमराडोल में आकर मारपीट की गई उसके बाद संजू तिवारी द्वारा मझौली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई और सरपंच के पुत्र को पसगडी से ले जाकर परसिली में मारपीट भी की गई इस मामले में संजू तिवारी की रिपोर्ट मृत्युंजय सिंह और साथियों के खिलाफ मझौली थाने में दर्ज है वहीं सरपंच के पुत्र मृत्युंजय सिंह की रिपोर्ट संजू तिवारी के खिलाफ व्यवहारी थाने में दर्ज है सीधी पुलिस अधिछक ने अपने एक्स पोस्ट के माध्यम से जातिगत संघर्ष न होकर तत्कालिक विवाद बताया है सभी लोग एक दूसरे को पहले से जानते हैं उनके बीच दोस्ती का भी संबंध रहा है ।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT