पाटन, देशबंधु. पशु चिकित्सालय में पदस्थ डॉ सरला सिंह अपने निवास स्थान पर कुत्ता पाल रखा है. हरि भूमि समाचार पत्र के पत्रकार पवन बर्मन ने बताया कि डॉक्टर मैडम और उनके कुत्ते का आतंक दिनों दिन पशु चिकित्सालय के आसपास बढ़ता जा रहा है.
इनका पालतू कुत्ता हर समय खुला रहता है और पशु चिकित्सालय में आने जाने वाले आम लोगों को काट रहा है और पीड़ितों के द्वारा शिकायत करने पर ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर सरला सिंह लड़ाई झगड़ा करने पर आमादा हो जाती है. श्री बर्मन ने बताया कि में किसी काम से पशु चिकित्सालय गया था तभी मैडम का पालतू कुत्ता आया और मुझे काटने के उद्देश्य से कुत्ता मेरे पैर से लिपट गया और काटने की कोशिश की तभी कुत्ते के काटने के डर से बस स्टेंड की तरफ दौड़ लगा दी तब कही जाकर कुत्ते से मुझे छुटकारा मिला.
जब में इसकी शिकायत करने डॉक्टर मैडम के पास गया तो उन्होंने मेरे साथ अभद्रता करते हुई बोली की यहां मत आया करो नहीं तो तुमको कुत्ते से कटवा दूंगी. नगर के गणमान्य नागरिकों की मौजूदगी में पवन बर्मन ने हस्ताक्षर सहित लिखित शिकायत अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मानवेंद्र सिंह राजपूत एवं पाटन थाना प्रभारी नवल आर्य को दी है. इस दौरान भाजपा पार्षद दीपक जैन, धर्मेंद्र, योगेंद्र सेन,भोले सेन,चंदू सेन, गिरधारी सोमेश,वैभव आदि उपस्थित रहे. जब इस संबंध में पशु चिकित्सक डॉक्टर सरला सिंह से बात करनी चाही तो मैडम का मोबाइल रिसीव नहीं हुआ.