पाटन, देशबन्धु. जिले की पाटन निकाय के द्वारा गढाकोटा की तर्ज पर चाहे जब खूबसूरत बनाने का प्रयास जि़म्मेदार समय समय पर करते रहे है. वर्तमान स्थिति में आर्थिक तंगी से जूझ रही पाटन निकाय जनता के हितों को देखते हुए विकास की गाथा लिखने का एक भी मौका गंवाने तैयार नहीं है. बताया जाता है कि पाटन नगर बाहर से सुंदर दिखे और इस सुंदरता को कोई चोर चोरी न कर सके इसके लिए निकाय के जिम्मेदारों ने पाटन दमोह मुख्य मार्ग की रैंलिंग पर गमला रखने के लिए एक लोहे का फ्रेम लगा दिया और उस पर गमला रखकर उसे रैंलिंग के साथ बेल्डिंग करा दिया जिससे कोई चोर गमला न चुरा सके.
वही इन गमलों में मोर पंख का पेड़ लगा दिया और इन गमलों को पानी मिले इसके लिए रात के वक्त फायर ब्रिगेड की गाड़ी से पानी डाला जाता है. बताया जाता है जब भी फायर ब्रिगेड का वाहन निकाय से निकलता है तब तब 100 लीटर की डीजल पर्ची जिम्मेदारों के द्वारा बना दी जाती है. मुख्य सड़क की रैलिंग पर लगाए गए अलाउद्दीन के चराग से नगर की जनता बहुत प्रसन्न है.
वही अलाउद्दीन के चराग को बार बार रगड़ने से फायर ब्रिगेड वाहन के लिए 100 लीटर डीजल की पर्ची जरूर निकल जाती है. अब तो लोग कहने भी लगे कि इस चराग से भले ही नगर में उजाला न हो लेकिन निकाय के भ्रष्ट अधिकारी कर्मचारियों के घरों का अंधियारा जरूर दूर हो रहा है.
बताया जाता है कि वार्ड क्रमांक 11 में स्थित मस्जिद के बाजू से निकले नाले में इन दिनों गंदगी का ढेर लगा है जिससे नाला पूरी तरह चोख हो गया है. स्थानीय लोग बताते है कि इस नाले की साफ सफाई दरोगा नहीं करवाता है. इस नाले की सा$फ सफाई सिर्फ कागजों पर हो रही है.
इसलिए इस नाले में आज भी कचरे और गंदगी का अंबार देखने को मिल रहा है. नाले में जमा प्लास्टिक,कचरा और गंदा पानी भरा पड़ा है. बारिश के मौसम में यह नाला चोक होकर जलभराव का कारण बन सकता है,लेकिन निकाय प्रशासन को इस बात की कोई चिंता नहीं है.
जब इस संबंध में निकाय सीएमओ से बात की गई तो उन्होंने बताया कि हमारा 100 गमलों का लक्ष्य है, अभी 25 से 30 गमले लगे है जिसकी लागत 35 हजार रुपए है इन गमलों में फायर ब्रिगेड या टैंकर जो भी वाहन उस समय उपलब्ध रहता है उससे पानी डाला जाता है. वही वार्ड नंबर 11 के नाले में गंदगी के सवाल पर सीएमओ मेम ने बताया कि उस नाले का निर्माण कार्य सोमवार से लगना है.