पाटन, देशबन्धु. पाटन थानांतर्गत एक 15 वर्षीय किशोरी के साथ पड़ोसी युवक द्वारा दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. पीड़िता 8वीं कक्षा की छात्रा है. आरोपी दो तीन माह से स्कूल आते-जाते वक्त छात्रा का पीछा कर रहा था.
आरोपी ने दिसंबर माह में अपने एक तरफा प्रेम का इजहार पीड़िता से किया था, जिसे उसने ठुकरा दिया था. यह सब बात पीड़िता ने अपनी मां और बड़ी बहन को भी बताई थी. मां और परिजनों ने कई बार आरोपी को समझाने का प्रयास किया था. इसी बात की रंजिश रखते हुए विगत रविवार को रात लगभग ढाई बजे जब पीड़िता लघुशंका के लिए गई थी.
लौटकर आने पर उसने देखा कि घर के सामने का गेट खुला है, तो उसे लगा की उसका बड़ा भाई घर के बाहर मोबाइल में गेम खेल रहा है, तभी अपने भाई को देखने गेट के बाहर चली गई. इसी दौरान घर के सामने रहने वाले आरोपी ने पीछे से आकर पीड़िता का मुहं बंद करके जबरदस्ती कर उड़ना सड़क पर बंद पड़े पेट्रोल पंप के पीछे वाले खेत में ले गया.
पीड़िता चिल्लाती रही, लेकिन ज्यादा रात और सुनसान सड़क होने की वजह से किसी ने पीड़िता की आवाज नही सुनी और खेत में गोलू चढ़ार ने पीड़िता के साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किया. इसके बाद आरोपी ने पीड़िता का मोबाइल छीन कर खेत में फेक दिया और धमकाते हुए बोला यदि किसी को इस बारे में बताया तो गंभीर परिणाम भुगतने तैयार रहना. यह बोलते हुए वहां से आरोपी भाग गया. थोड़ी देर के बाद घर से फोन आने पर उसके मोबाइल की लाइट और रिंग बजने पर थोड़ी दूर पर पीड़िता का फोन मिल गया और घटना की जानकारी अपने परिजनों को बताई.
तब पीड़िता ने अपने माता पिता के साथ पाटन थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराई. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी गोलू चढ़ार के खिलाफ बीएनएस की धारा 74, 78, 87, 137(2), 64, 65 (1), और पॉक्सो एक्ट की धारा 4 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. आरोपी फरार है, पुलिस की सरगर्मी से तलाश कर रही है .