पाटन, देशबन्धु. निकाय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले वार्डो में राशन डीलर के द्वारा कालाबाजारी करने का मामला सामने आया है. इसका सत्तापक्ष के पार्षद और वार्डवासी भी लगातार विरोध कर रहे हैं, लेकिन सत्ता एवं शासन प्रशासन के संरक्षण की वजह से राशन डीलर पर कार्यवाही नहीं हो रही है, जिससे सेल्समैन के हौसले बुलंद हैं. राशन डीलर की कालाबाजारी से निकाय क्षेत्र के राशन हितग्राही परेशान हैं.
ये है मामला-निकाय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले वार्ड क्रमांक 01 से लेकर वार्ड क्रमांक 10 तक में रहने वाले राशन कार्ड धारिकों को नगर के पुराने बस स्टैंड पर स्थित शासकीय उचित मूल्य की दुकान, शिवशक्ति प्राथमिक सहकारी उपभोक्ता भंडार मर्या. पाटन प.क्र 936 एवं दुकान कोड नंबर 312001 के सेल्समैन अरविंद नामदेव संचालित करते है.
बताया जाता है कि नगर में होने वाले प्रत्येक राजनैतिक एवं प्रशासनिक कार्यक्रमों में मंच साझा करते हुए उक्त सेल्समैन को देखा जा सकता है. सेल्समैन के द्वारा हर माह राशन देने के एक सप्ताह पहले ही पीओएस मशीन पर राशन कार्ड धारिकों से अगूठा लगवाने के बाद पर्ची तो नहीं दी जाती है, लेकिन एक दो दिन बाद कम राशन जरूर दे दिया जाता है.
पीड़ितों ने बताया कि अगूठा लगने के बाद हितग्राहियों के मोबाइल पर एसएमएस भी नहीं पहुंचते हैं. राशन दुकान से कार्ड-धारियों को हर माह के आखिरी हफ्ते में ही राशन मिलता है. पीड़ित हितग्राही बताते हंै कि किसी महीने में चावल मिलता है तो किसी महीने में गेहूं दिया जाता है.
शक्कर, तेल, नमक तो देखने को भी नहीं मिलता है. यदि किसी कार्डधारी ने इसका सवाल जवाब या विरोध किया तो सेल्समैन के द्वारा कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी से बोलकर उसकी राशन पर्ची से नाम कटवाने की धमकी दी जाती है. जिसकी वजह से पीड़ित सेल्समैन की दबंगई से भयभीत है.
जब लोगों ने अपनी आप बीती मीडिया को बताई तो जानकारी प्राप्त हुई कि नीले राशन कार्डधारी को 2 किलो गेहूं, 3 किलो चावल और एक किलो नामक प्रति व्यक्ति देने के निर्देश शासन ने दिए हैं, वही पीला राशन कार्ड धारी को 21 किलो चावल एवं 14 किलो गेहूं साथ ही 01 किलो शक्कर और 01 किलो नामक देने के निर्देश है. देशबन्धु की पड़ताल में खुलासा हुआ कि गरीबों के पेट का निवाला छीनकर बड़ी तादाद में इक_ा किए हुए अनाज की कालाबाजारी सेल्समैन अरविंद नामदेव कई वर्षी से करते चले आ रहे हैं.
ढेरों शिकायत होने के बावजूद जिम्मेदार विभाग की ओर से अभी तक कोई कार्रवाई नहीं होना कई सवाल खड़े कर रहा है. बीते दिनों राशन माफिया अरविंद के द्वारा गरीबों के पेट पर डाका डालकर दर्जनों क्विंटल इक_ा किया हुए अनाज को पचास किलो की सफेद बोरियो में तोल कर अपने मजदूरों से महज 30 मीटर की दूरी पर स्थित नगर की प्रतिष्ठित मज्जी सेठ की गल्ला दुकान पर भेजते हुए मजदूरों को देखा गया था.
इससे सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस गोरख धधे में नामी गिरामी और ऊंचे रसूख वाले लोग शामिल हैं जिसकी वजह से ऊंचे पदों पर बैठे शासन प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारी गरीबों का निवाला छीनने वाले राशन चोर की दहरी पर नतमस्तक है और चंद रुपयों की लालच में ऐसे राशन डीलर पर कोई कार्यवाही नहीं करते है.
वही जनता को धोखा देने के साथ साथ प्रदेश सरकार की छवि को भी धूमिल करने का काम कर रहे हैं. नाम न छापने की शर्त पर भाजपा नेता ने बताया कि हमारी ही पार्टी के कुछ नेता सहित कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी की मिलीभगत से ही यह कालाबाजारी राशन डीलर के द्वारा की जा रही है. जिसके एवज में मैडम के द्वारा सभी राशन डीलरो से मंथली वसूली की जाती है.
इनका कहना -वार्ड के लोगों को एक बार राशन लेने के लिए तीन से चार बार, लगभग तीन किलोमीटर पैदल चल कर राशन दुकान जाना पड़ता है. एक बार में गेहूं दूसरी बार में चावल हितग्राहियों को दिया जाता है. अरविंद नामदेव के द्वारा राशन देने के पहले ही हितग्राही से उनकी बस्ती में जाकर एक दिन पहले ही अंगूठा लगवा लिया जाता है और हितग्राहियों को पर्ची भी नहीं देते है और न ही उनके मोबाइल पर एसएमएस आते हैं.
जिससे उनको पता ही नहीं चलता कि राशन वाले ने उनके नाम से कितना राशन निकला है. वार्ड वासियों ने बताया कि राशन डीलर के द्वारा हितग्राहियों को कम राशन दिया जा रहा है. जिसको लेकर मैने भी बात की तो डीलर ने बताया कि ऊपर से राशन कम आ रहा है.
राजमणि प्रदीप पटेल, पार्षद, सुभाष चंद बोस
वार्ड क्रमांक एक इनका कहना -जब इस संबंध में वार्ड पार्षद से बात की गई तो उन्होंने बताया कि वार्ड से लोगों की शिकायत आ रही है कि राशन डीलर के द्वार हितग्राहियों को कम राशन दिया जा रहा है. प्रत्येक हितग्राही को 5 किलो से लेकर 10 किलो तक राशन कम दिया जा रहा है.
वही इनके द्वारा पहले अंगूठा लगवा कर बाद में राशन दिया जाता है मेरे वार्ड की नीतू विश्वकर्मा के अलावा और भी कई लोगों ने इसकी शिकायत 181 सीएम हेल्पलाइन पर भी की है.
रंजीत गौंड, पार्षद, सरदार वल्ल भाई पटेल वार्ड क्रमांक 2 इनका कहना -जब इस संबंध में वार्ड पार्षद से बात की गई तो उन्होंने बताया कि अरविंद नामदेव राशन डीलर के द्वार वार्ड नंबर 01 से लेकर वार्ड नंबर 10 के हितग्राहियों को राशन दिया जाता है.
मेरे वार्ड से उक्त दुकान लगभग 3.50 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है महिला,बुजुर्ग की परेशानी को देखते हुए पूर्व में मेरे द्वारा उक्त राशन दुकान को सेंटर में स्थान परिवर्तन करने का मौखिक निवेदन विधायक अजय विश्नोई जी से किया था वही जिला कलेक्टर एवं पाटन एसडीएम को लिखित आवेदन भी दिया था लेकिन आज दिनांक तक उक्त राशन दुकान का स्थान परिवर्तन नहीं हुआ जिससे वार्ड के लोगों को परेशानी हो रही है और यह दुकान नियम विरुद्ध भी चल रही है. कम राशन देने की भी शिकायत वार्डवासी कर रहे हैं. शासन प्रशासन को उक्त दुकान की जांच करना चाहिए.
मंजू राघवेन्द्र यादव,
पार्षद, वार्ड क्रमांक 3