जबलपुर. पाटन थाना क्षेत्रांतर्गत भगवानदास मैरिज गार्डन में आयोजित एक शादी समारोह में डीजे में डांस करने को लेकर विवाद हो गया. जिसमें एक पक्ष ने दूसरे पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया. जिसमें एक युवक को गंभीर चोट आई है, वहीं दूसरे युवक को भी हाथ और कोहनी के पास चोट है. गंभीर युवक को प्राथमिक उपचार के बाद जबलपुर ेरेफर किया गया है. शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरु कर दी है.
पुलिस ने बताया कि चौधरी मोहल्ला निवासी 22 वर्षीय विकास गौड़ बीती रात अपने दोस्त रवि गौड़ की शादी में भगवानदास मैरिज गॉर्डन साहू कालोनी पाटन गया था. जहां पर विकास अपने दोस्त साहिल पटैल, नरेश पटेल, आशीष पटैल, आनंद ठाकुर तथा रानू पटैल के साथ मैरिज गॉर्डन के सामने मेन रोड पर डीजे में डांस कर रहे थे.
रात्रि लगभग 11-15 बजे डीजे में गाना बजाने की बात को लेकर नीलेश पटैल एवं रानू पटैल का विवाद हो गया. इसी बात को लेकर नीलेश ने अपने पेंट की जेब से चाकू निकाला और मारने दौड़ा. जिस पर विकास और साहिल ने नीलेश को पकड़ लिया. जिससे आग बबूला होकर नीलेश ने गालीगलौज करते हुए विकास पर ही चाकू से हमला कर दिया. जिससे विकास के हाथ में चोट आ गई, साहिल ने बीच बचाव किया तो नीलेश ने चाकू उसके पेट में घोंप दिया.
जिससे वह लहुलुहान होकर जमीन पर गिर गया. उक्त चाकूबाजी के दौरान शादी समारोह में भगदड़ मच गई. जिसके बाद तत्काल ही 22 वर्षीय साहिल पटेल को शासकीय अस्पताल ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे जबलपुर रेफर किया गया है, जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी की सरगर्मी से तलाश शुरु कर दी है.