रामनगर, देशबन्धु। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर में सोमवार को रोगी कल्याण समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता अमरपाटन विधायक एवं रोगी कल्याण समिति अध्यक्ष डॉ. राजेंद्र कुमार सिंह ने की। बैठक में जनसुविधाओं को ध्यान में रखते हुए कई अहम प्रस्ताव रखे गए और सर्वसम्मति से पारित किए गए। बैठक में समिति की आय बढ़ाने के लिए अस्पताल परिसर में पार्किंग व्यवस्था लागू करने, एक्स-रे शुल्क में बढ़ोतरी, कैंटीन सुविधा शुरू करने, तथा कर्मचारियों के मानदेय में वृद्धि जैसे प्रस्तावों पर चर्चा हुई। सभी प्रस्तावों को उपस्थित सदस्यों की सहमति से पारित किया गया।
श्रीलंका बनाम बांग्लादेश: 25 जून से शुरू होगा ‘निर्णायक’ टेस्ट मुकाबला
विधायक ने की घोषणा
विधायक डॉ.राजेंद्र सिंह ने इस दौरान जनसुविधा के लिए पोस्टमार्टम कक्ष के समीप विश्राम कक्ष निर्माण एवं पानी टंकी स्थापित करने की घोषणा की। उन्होंने एसडीएम डॉ.आरती सिंह को निर्देशित किया कि सीएसआर फंड से अस्पताल में जरूरी विकास कार्य कराए जाएं।
ये रहे उपस्थित रहे
रोगी कल्याण समिति की बैठक में एसडीएम डॉ.आरती सिंह, नगर परिषद अध्यक्ष दीपा दीपू मिश्रा, जनपद अध्यक्ष मुन्नी बाई साकेत, विधायक प्रतिनिधि जयपाल सिंह, बीएमओ डॉ. आलोक अवधिया, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. विनय कुमार रवि, मेडिकल ऑफीसर डॉ.अमित पटेल, थाना प्रभारी विजय सिंह परस्ते, पूर्व जनपद अध्यक्ष मनोज सिंह गुड्डू, विधायक प्रतिनिधि रामकृपाल वर्मा, सानू सौदागर, प्रदीप गौतम, मिथिलेश सिंह, लक्ष्मी सोनी, बीपी सिंह, के.के. साकेत, सहित समस्त विभागों के प्रमुख व अस्पताल स्टाफ उपस्थित रहा।