जबलपुर. लोकायुक्त जबलपुर की टीम ने गुरुवार को 3 हजार रुपए रिश्वत लेते एक पटवारी को रंगे हाथों धरदबोचा।आरोपी पटवारी सीमांकन करने बदले रिश्वत मांग रहा था।
जानकारी के मुताबिक ग्राम पथरिया तहसील शहपुरा जिला जबलपुर निवासी सोबरन लोधी ने एक लिखित शिकायत एसपी लोकायुक्त को दी थी। जिसमें आवेदक ने बताया कि उसकी पैतृक जमीन का सीमांकन 2 जून को पटवारी आशीष गुप्ता द्वारा किया गया था।
उक्त सीमांकन कार्रवाई से आवेदक संतुष्ट नहीं था। लिहाजा दोबारा सीमांकन कार्रवाई के लिए उसने पटवारी आशीष कुमार गुप्ता को आवेदन किया।
लेकिन इस बार पटवारी द्वारा 6 हजार रुपए रिश्वत की मांग की जा रही है। लोकायुक्त एसपी द्वारा शिकायत सत्यापन उपरांत गुरुवार को कंपोजिट शराब दुकान के सामने तीन पत्ती, पुराना बस स्टैंड जबलपुर में रिश्वत राशि 3 हजार रुपए लेते हुए पटवारी को रंगे हाथों पकड़ा गया।
ट्रेप दल में निरीक्षक कमल सिंह उईके, निरीक्षक सुश्री शशिकला मस्कुले, उप निरीक्षक शिशिर पाण्डेय एवम् लोकायुक्त जबलपुर का दल था।