जबलपुर. जबलपुर में उमस भरी गर्मी से लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। अब यहां पर दिन के साथ रात में गर्मी से जीना मुहाल हो गया है। बुधवार को दिन में धूप छांव के बाद गर्मी से राहत नहीं रही।
जितनी देर भी धूप रही लोगों को मुश्किलो को सामना करना पड़ा। । मौसम विभाग के अनुसार अधिकतम तापमान 38.7 रहा जो सामान्य 3 डिग्री कम रहा।
बीते साल की अपेक्षा इस बार तापमान कम है, इसके बाद भी नौ-तपा के चौथे दिन गर्मी रही। मौसम विभाग के अनुसार गुरूवार को गरज चमक के बीच बौछार पड़ने की संभावना है।
वैसे भी इस बार मानसून जल्द आने की संभावना जताई गई है। बुधवार को पूरे दिन धूप छांव के बीच गर्मी का माहौल रहा। एक मिनट के लिये कूलर और पंखा, एसी के बिना लोग नहीं रह पा रहे थे।
इससे समझा जा सकता है कि गर्मी अपना जोरदार असर दिखा रही है ।