मझौली,देशबंधु.उपखंड मझौली में भले ही चाहे पुलिस के गस्ती और चौकसी से होली पर्व पर शांति व्यवस्था बनी रही हो लेकिन सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कोई पुख्ता इंतजाम वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश के बाद भी विभागों द्वारा नहीं किया गया था। जहां लोगों ने अव्यवस्था व असुरक्षा के बीच होली खेली। भले ही चाहे अप्रिय घटना घटित ना हुई हो लेकिन व्यवस्था न होने से बहुत सारी घटनाएं घटित हुई जिससे लोगों को परेशानी भी झेलनी पड़ी।
बताते चले की 10 मार्च को मझौली थाने में आयोजित शांति समिति की बैठक में घटनाएं घटित ना हो एसडीएम मझौली, एसडीओपी कुसमी मझौली, थाना प्रभारी मझौली द्वारा विभागीय अधिकारियों को पुख्ता इंतजाम किए जाने का निर्देश जारी किया गया था। लेकिन पूर्व की भांति इस बार भी जिम्मेदार अधिकारियों ने इनके निर्देशों को नजर अंदाज कर अपनी मनमानी को बरकरार रखा। बात करें स्वास्थ्य व्यवस्था की तो एसडीएम मझौली आरपी त्रिपाठी द्वारा मुख्य खंड चिकित्सा अधिकारी पीएल सागर को फोन करके बैठक में बुला स्वास्थ्य व्यवस्था को दुरुस्त रखने का निर्देश दिया गया था। लेकिन पुरी की पूरी व्यवस्था चौपट रही होली पर्व के दिन एक और जहां अधिकांश उप स्वास्थ्य केंद्रों एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में ताला लटका रहा वही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मझौली की व्यवस्था एक दो सिस्टरो के हवाले कर रखी गई थी। भले ही चाहे दुख के साए में एक डॉक्टर पहुंच अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते रहे।लेकिन इस दौरान मुख्य खण्ड चिकित्सा अधिकारी सहित पदस्थ एक अन्य डॉक्टर नदारत रहे। वही थाना प्रभारी द्वारा घटनाएं घटित ना हो जिसके लिए प्रभारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी मझौली को मार्केट में रोड के किनारे गढ्ढों को पटाने के लिए कहां गया था। लेकिन बैठक के जाने के बाद शायद भूल गए हो कहीं भी रत्ती भर मुरूम मिट्टी नहीं डलवाया गया यहां तक की नालियों की जगह रोड में पानी बहता रहा। नगर अध्यक्ष के घर के समीप मार्केट में तिराहे स्थित राम मंदिर में भंडारा आयोजित था भारी भीड़ थी जहां पर भी सड़क पर पानी भरा था। तथा बड़े-बड़े गड्ढे खुले पड़े थे। इस अव्यवस्था को हमारे स्थानीय संवाददाता द्वारा कवरेज किया जाकर जिम्मेदार अधिकारी को वीडियो, फोटो भेजा गया है लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही किए जाने की प्रक्रिया नहीं मिल पाई है। अब देखना होगा कि खबर प्रकाशन के बाद जिम्मेदार अधिकारी क्या कुछ एक्शन लेते हैं।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT