जबलपुर. पनागर थानांतर्गत पैदल देवरी स्टेशन टिकिट कटाने जा रहे एक व्यक्ति की मोटर सायकिल की टक्कर से मौत हो गई। पुलिस के अनुसार इस मामले में मृतक के परिजन गढ़ा पुरवा निवासी 54 वर्षीय राजेंद्र पटेल ने रिपोर्ट दर्ज कराई।
राजेंद्र ने पुलिस को बताया कि उसके साथ बहनोई गढ़ा पुरवा निवासी 54 वर्षीय ओमप्रकाश कुशवाहा मैहर जाने के लिए रेल टिकिट कटाने पैदल देवरी देवरी स्टेशन बाएं तरफ से जा रहे थे।
यूपी: महोबा में भीषण सड़क दुर्घटना, कार से टकराई बाइक, 5 की मौत
दोनों मिश्रा पेट्रोल पम्प के आगे पहुंचे ही थे कि एक मोटर सायकल के चालक ने तेज गति से लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए पीछे से उसे एवं उसके बहनोई को टक्कर मार दी।
जिससे बहनोई ओमप्रकाश रोड में गिर गए। जिससे उन्हें सिर माथे में चोट आ गई जबकि राजेंद्र को कंधे में चोट आई। दोनों एम्बुलेंस से शासकीय अस्पताल पनागर पहुंचे। जहां डाक्टर ने चैक कर बहनोई ओमप्रकाश कुशवाहा को मृत घोषित कर दिया। रिपोर्ट पर धारा 281, 125 ए, 106 बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।