टीकमगढ़. एमपी के टीकमगढ़ जिले में एक दुखद सड़क हादसा हुआ है. बगाज माता मंदिर से दर्शन कर लौट रहे तीर्थयात्रियों से भरी पिकअप वाहन पलट गई, जिसमें एक ही परिवार के 15 लोग घायल हो गए. हादसा कोतवाली थाना क्षेत्र के गुदनवारा गांव के पास टीकमगढ़-सागर हाईवे पर हुआ.
घायलों में 5 बच्चे, 5 महिलाएं और 5 पुरुष शामिल हैं. बच्चों में तीन की उम्र 14-15 वर्ष और दो की उम्र 2-3 वर्ष बताई जा रही है. सभी घायल दमोह जिले के पटेरा थाना क्षेत्र के खुडई गांव के निवासी हैं.
कोतवाली थाना प्रभारी उपेंद्र छारी ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. गनीमत रही कि कोई भी व्यक्ति गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ.
घायल राजेश विश्वकर्मा ने बताया कि सुबह करीब 10 बजे परिवार के सभी लोग बगाज माता मंदिर से दर्शन कर गांव लौट रहे थे, तभी हाईवे पर क्रॉसिंग के दौरान पिकअप पलट गई.
घटना में राजेश विश्वकर्मा, तनुष्का विश्वकर्मा, हर्षिता विश्वकर्मा, रजनी, रूपेश, समीर, शांति, मालती सहित अन्य लोग घायल हुए हैं. सभी का जिला अस्पताल में इलाज जारी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.