जबलपुर, देशबन्धु. प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के अंतर्गत अधिक से अधिक युवाओं के पंजीयन के लिये कलेक्टर दीपक सक्सेना ने जिले के सभी महाविद्यालयों में 10 और 11 मार्च को शिविर लगाने के निर्देश दिये हैं.
श्री सक्सेना द्वारा महाविद्यालयों के प्राचार्यों को दिये गये निर्देश में कहा गया है कि ये शिविर सुबह 10.30 बजे से शाम 5 बजे तक लगाये जायें. उन्होंने शिविरों में कम्प्यूटर सिस्टम एवं ऑपरेटर आदि की व्यवस्था अपने स्तर पर सुनिश्चित करने के निर्देश भी प्राचार्यों को दिये हैं.
ज्ञात हो कि इंटर्नशिप प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना का दूसरा चरण वर्तमान में चल रहा है. योजना के अंतर्गत इंटर्नशिप के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 मार्च है. इस योजना में 21 से 24 वर्ष की आयु के ऐसे युवा पात्र हैं, जो सीधे तौर पर सरकारी कर्मचारियों से संबंधित नहीं है और उन्होंने अब तक किसी अन्य अप्रेंटिसशिप योजना का लाभ नहीं लिया है.
कलेक्टर दीपक सक्सेना ने महाविद्यालयों को प्राचार्यों को जारी निर्देश में प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के लिये लगाये जाने वाले शिविरों में अधिक से अधिक युवाओं का पंजीयन कराने एक-एक नोडल अधिकारी भी नियुक्त करने कहा है. उन्होंने कहा है कि शिविरों का आयोजन और युवाओं का पंजीयन नोडल अधिकारी की निगरानी में ही कराया जाये तथा शिविर के बाद किये गये पंजीकृत आवेदकों की सूची प्राचार्य संभागीय आईटीआई की ई-मेल आई डी jabalpur iti@gmail.com पर प्रेषित करेंगे.