पोर्ट ऑफ स्पेन. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों अपने पांच देशों के विदेश दौरे पर हैं. घाना की दो दिवसीय यात्रा के बाद वे त्रिनिदाद एवं टोबैगो पहुंचे, जहां उनका पारंपरिक और गर्मजोशी भरा स्वागत किया गया. इस ऐतिहासिक यात्रा के दौरान पीएम मोदी ने भारतीय मूल के लोगों से मुलाकात की और एक खास तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की, जो काफी भावुक करने वाली रही.
पत्ते पर परोसा गया भोजन, पीएम मोदी ने साझा की खास तस्वीर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक रात्रिभोज कार्यक्रम में हिस्सा लिया, जो त्रिनिदाद की पूर्व प्रधानमंत्री कमला प्रसाद-बिसेसर द्वारा आयोजित किया गया था. इस भोज की खास बात यह रही कि उन्हें सोहारी पत्ते पर दाल, भात और तरकारी परोसी गई. इस तस्वीर को साझा करते हुए पीएम मोदी ने लिखा:
“सोहारी पत्ते पर भोजन परोसा गया. यह त्रिनिदाद और टोबैगो के लोगों, खासकर भारतीय मूल के समुदाय के लिए बहुत सांस्कृतिक महत्व रखता है. त्योहारों और विशेष अवसरों पर इसी पत्ते का उपयोग किया जाता है.” तस्वीर में प्रधानमंत्री मोदी पारंपरिक अंदाज में भोजन का आनंद लेते नजर आ रहे हैं.
भारतीय समुदाय से किया संवाद
प्रधानमंत्री ने कोउवा के नेशनल साइक्लिंग वेलोड्रोम में भारतीय समुदाय को संबोधित किया. उन्होंने वहां रह रहे भारतीय मूल के लोगों की संघर्ष यात्रा को “साहस और तपस्या की मिसाल” बताया. पीएम मोदी ने कहा:
“आपके पूर्वजों ने ऐसे कठिन हालात में भी अपनी संस्कृति और पहचान को जीवित रखा, जो सबसे मजबूत इंसान को भी तोड़ सकते थे.”
180 साल पहले पहुंचे थे पहले भारतीय मजदूर
प्रधानमंत्री की यह यात्रा इसलिए भी ऐतिहासिक मानी जा रही है क्योंकि इस वर्ष भारतीय मजदूरों के त्रिनिदाद पहुंचने की 180वीं वर्षगांठ मनाई जा रही है. त्रिनिदाद एंड टोबैगो की करीब 40% आबादी भारतीय मूल की है, जो 19वीं सदी में यहां गन्ने के खेतों में काम करने के लिए लाई गई थी. आज यह समुदाय वहां की राजनीति, संस्कृति और समाज का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुका है.
भारत-त्रिनिदाद के रिश्तों को नई ऊंचाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस यात्रा का उद्देश्य भारत और त्रिनिदाद एंड टोबैगो के ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और आर्थिक संबंधों को और प्रगाढ़ करना है. वे वहां के शीर्ष नेतृत्व के साथ द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा करेंगे, जिससे दोनों देशों के बीच सहयोग और बढ़े.