बालाघाट, देशबन्धु. प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना और जीवन ज्योति बीमा योजना से जिले के बैंक खाताधारकों को बड़ी संख्याम में बीमा क्लेम की राशि का भुगतान किया गया है। ये बीमा योजनाएं बैंक खाता धारकों के खाते से ही संचालित होती हैं। लीड बैंक मैनेजर श्री संजीव कुमार ने बताया कि वर्तमान में सबसे आसान बीमा योजनाएं खातों के माध्यम से पीएम सुरक्षा बीमा योजना, जीवन ज्योति बीमा और अटल पेंशन योजना संचालित है।
इनमें किसी भी व्यक्ति के बैंक खाते से सीधे प्रीमियम कटती है। सुरक्षा बीमा योजना में 20 रुपये सालाना, जीवन ज्योति बीमा में 436 रुपये प्रतिवर्ष प्रीमियम बैंक द्वारा कांटी जाती है। इन दोनों बीमा योजनाओं में दुर्घटना में मृत्यु पर 2 लाख रुपये और जीवन ज्योति में किसी भी कारण से मृत्यु पर होने पर 2 लाख रुपये का क्लेम बैंक द्वारा दिया जाता है।
इसके अलावा असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों व कम आय वाले खाताधारकों के लिए अटल पेंशन योजना संचालित है। इस योजना में मासिक, त्रैमासिक व छ:माही प्रीमियम पर 1 हजार से 5 हजार तक 60 वर्ष के बाद मासिक पेंशन प्रदाय होती है। जिले में इन योजनाओं के कई प्रकरणो में बीमा राशि प्रदान की गई है।
लीड बैंक मैनेजर से प्राप्तर जानकारी के अनुसार स्टैमट बैंक ऑफ इंडिया द्वारा 99 प्रकरणों में 78 जीवन ज्योरति बीमा के व 21 सुरक्षा बीमा के तथा मप्र ग्रामीण बैंक द्वारा 69 प्रकरणों में 62 मप्र ग्रामीण बैंक जीवन ज्योनति के 07 सुरक्षा बीमा के प्रकरणों में भुगतान किया गया है।
सुपुत्री की मृत्यु पर पिता को मिला बीमा क्लेम-नगर में भिखारी मोहल्ले के इंदरलाल गुप्ता 27 वर्ष की आयु से ही नगर की स्कूलों व मोहल्लों में ठेला लगाकर कभी चाट तो कभी सब्जी भाजी बेंचकर अपना और अपनी 5 संतानों का गुजारा करते थे। ऐसा वे करीब 30 वर्षो तक करते रहे।
अब वे कपड़े की दुकान बनाकर कमाई का जरिया बना पाए है। इंदरलाल अब 70 वर्ष के है और इस साल अपनी 40 वर्षीय लाड़ली पिंकी की अचानक मृत्यु से शोकग्रस्त है। इंदरलाल ने मप्र ग्रामीण बैंक में सुपत्री का बैंक खाता खुलवाया हुआ था, जिससे जीवन ज्योति बीमा योजना में 436 रुपये की प्रीमियम काटी जाती थी।
विकलांग व मानसिक रोगी पिंकी की मृत्यु 20 अक्टूबर 2024 को हुई, लेकिन पिता को इस बात का संशय था कि राशि मिलेगी या नहीं ? लेकिन बैंक द्वारा क्लेम कंपनी को प्रकरण भेजा गया। नॉमिनी में रूप में पिता इंदरलाल को बैंक द्वारा एक माह के भीतर ही 2 लाख रुपये का क्लेम दिया गया।
नदी में डूबने से मृत्यु पर पत्नी को सुरक्षा बीमा के दो लाख रुपये मिले-प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना में श्री जग्गू रावते ने बैंक खाते के द्वारा 20 रुपये की प्रीमियम काटी जाती थी। अचानक दुर्भाग्य से जग्गू की नदी में डूबने से मृत्यु हुई तो पत्नी श्रीमती बिंदेश्वरी रावते पर परिवार की जिम्मेदारी आ गई। ऐसी स्थिति में बिंदेश्वरी ने बैंक से संपर्क किया।
बैंक द्वारा न्यू इंडिया इंसोरेंस कंपनी को प्रकरण भेजा गया। बीमा कंपनी द्वारा दावा स्वीकारा गया। मृतक की नॉमिनी पत्नी बिंदेश्वरी को बीमा क्लेम 2 लाख रुपये प्रदान किये गए।
ये है बीमा योजना-प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना दुर्घटना से सुरक्षा 18 से 70 वर्ष से खाताधारकों के लिए उपलब्धर है। इस योजना में मात्र 20 रुपये सालाना प्रीमियम पर 2 लाख रुपये का दुर्घटना मृत्यु् और पूर्ण अक्षमता कवर प्रदाय किया जाता हे। साथ ही स्थाीयी आंशिक अक्षमता के लिए 1 लाख रुपये का लाभ तथा प्रीमियम सीधे बैंक खातें से ऑटो-डेबिट होता है।
वहीं प्रधानमंत्री जीवन ज्योमति बीमा योजना 18 से 50 साल के लोगों के लिए है। जिसमें 436 रुपये के सालाना प्रीमियम पर 2 लाख रुपये का जीवन बीमा कवर एवं हर साल नवीनीकरण की सुविधा भी उपलब्धो है जिससे लगातार सुविधा मिलती है। इसके साथ ही अटल पेंशन योजना जो कि बुढापे की चिंता खत्मध करती है। इसमें मासिक, त्रैमासिक व छ:माही पेंशन काटी जाती है।