सीधी देशबन्धु. पुलिस अधीक्षक सीधी डॉ रविंद्र वर्मा के निर्देशन एवं समस्त थाना चौकी के प्रभारियों के नेतृत्व में दिनांक 18/19 मई 2025 के दरम्यानी रात जिले भर में विशेष अभियान चलाकर 2 स्थाई वारंट एवं 25 गिरफ्तारी वारंट कुल 27 वारंट तामील किया जाकर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया हैं।
साथ ही गस्त के दौरान 29 गुण्डा बदमाश एवं 21 निगरानी बदमाशों को कांबिंग गस्त के दौरान चेक कर भविष्य में अपराध कारित न करने की हिदायत दी गई है।
कॉम्बिग गश्त में थाना कोतवाली ने 1 स्थाई वारंट एवं 2 गिरफ्तारी वारंट, थाना जमोड़ी ने 2 गिरफ्तारी वारंट, थाना चुरहट ने 3 गिरफ्तारी वारंट, थाना रामपुर नैकिन ने 1 स्थाई वारंट एवं 4 गिरफ्तारी वारंट, थाना कमर्जी ने 4 गिरफ्तारी वारंट, थाना अमिलिया ने 3 गिरफ्तारी वारंट, थाना बहरी ने 4 गिरफ्तारी, थाना मझौली ने 2 गिरफ्तारी वारंट तथा थाना मड़वास नें 1 गिरफ्तारी वारंट, तामील करते हुए आरोपियों को गिरफ्त मे लिया है।
इसी क्रम में अभियान स्तर पर कार्रवाई करते हुये सीधी पुलिस द्वारा जिले भर में सप्ताहिक कांबिंग गस्त चलाकर एक दिन में 27 फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया।