सतना/चित्रकूट, देशबन्धु। मप्र से सटे उप्र के मानिकपुर थाना क्षेत्र की काली घाटी में खंभेश्वर आश्रम के नजदीक शनिवार को तड़के मवेशी चोरी करने आए बदमाश गिरोह से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। दोनों तरफ से फायरिंग के दौरान पुलिस की गोली लगने से दो बदमाश घायल हो गए। जबकि मुठभेड़ में एक सिपाही को भी गोली लगी है। इस दौरान पुलिस ने पांच बदमाशों को घेराबंदी कर दबोच लिया। घायल दोनों बदमाशों व सिपाही को अस्पताल में दाखिल कराया गया है।
पटना पुलिस ने म्यांमार में बंधक बनाए गए इंजीनियर को भारतीय दूतावास की मदद से बचाया
चित्रकूट जिला पुलिस को खबर मिली थी कि पशु चोर गैंग के सदस्यों ने वारदात किया है। सूचना पर मानिकपुर, मारकुंडी, कोतवाली कर्वी, बहिलपुरवा थाना का पुलिस बल बदमाशों की तलाश में जुट गया। शनिवार को तड़के करीब 3 बजे यूपी 112 को किसी ने मवेशी चोरी होने की सूचना दी। इसके बाद पुलिस तेजी से सक्रिय हुई। काली घाटी के पास मौजूद मवेशी चोर गिरोह की पुलिस ने घेराबंदी की तभी आहट पाकर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरु कर दी। इस दौरान पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की। पुलिस की गोली लगने से बदमाश नूर आलम (35) निवासी अलीगंज थाना पोखराज जनपद कौशांबी व जाफर अली (27) निवासी खुशी गली नंबर एक मस्जिद के पास सिटी कोतवाली सतना घायल हो गए। जबकि बदमाशों की गोली लगने से एसओजी सिपाही ज्ञानेश मिश्रा भी जख्मी हुआ है।
उसके हाथ में गोली लगी है। मुठभेड़ की जानकारी मिलते ही कर्वी एसपी अरुण कुमार सिंह, एएसपी सत्यपाल सिंह, सीओ मऊ मौके पर पहुंचे। पुलिस टीम ने घेराबंदी करते हुए दोनो घायलों के अलावा मो. अयान पुत्र मो. असलम (20) निवासी नजीराबाद सतना, अंकुल यादव पुत्र गुलाब यादव (20) निवासी नयागांव थाना सभापुर सतना व विजय सिंह चौहान (35) निवासी मुख्तियार गंज सतना को दबोच लिया। एसपी ने बताया कि बदमाशों के कब्जे से 315 बोर के दो तमंचे बरामद किए गए हैं। कुछ बदमाश जंगल का फायदा उठाते हुए भाग निकले हैं। घायल बदमाशों को सीएचसी मानिकपुर व सिपाही को जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया है। बताया कि बदमाश चोरी की गई भैंसों को लेने आए थे। यह लोग कार से रेकी करने के बाद मवेशियों की चोरी करते है। मौके से पिकअप एमपी 19 जेडएम 2391, कार एमपी 19 सीबी 2391 के अलावा चोरी की गई सात भैसें भी बरामद की गई है।