साइबर फ्रॉड से बचने के लिए सोहागपुर पुलिस के द्वारा लगातार लोगों को जागरूक किया जा रहा है, स्कूल,कॉलेज मोहल्ला चौक चौराहा मे नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को बताया जा रहा है कि अपनी निजी जानकारी किसी भी प्रकार से किसी को भी ना दें, बैंक से संबंधित, इंटरनेट बैंकिंग से संबंधित ऐसी जानकारी जिससे साइबर फ्रॉड होने की आशंका रहती है किसी भी प्रकार के सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर या मोबाइल से ना दें.
आगामी त्यौहारों के समय अलग-अलग कंपनियों के द्वारा अपना अपना प्रसार प्रचार किया जाता है अपने प्रोडक्ट सैल किए जाएंगे, आमजन यह कार्य करते समय सावधानी रखें पूर्ण रूप से विश्वास होने पर ही खरीदी आदि करें,ओटीपी,पिन इत्यादि किसी को भी ना दें।
कितना सब करने के बाद भी लोग ठगी का शिकार हो रहा है सोहागपुर निवासी शिकायत कर्ता भगवानदास यादव ने रिपोर्ट दर्ज कराई की फेसबुक के माध्यम से नटराज कंपनी की लिंक ओपन की गई ऑफर दिया गया 30000 महीना दिया जाएगा आईडी बना कर दी गई फेसबुक पर बताए गए मोबाइल नंबर 7375015167 एवं 8112 052494 के माध्यमों से अलग-अलग व्हाट्सएप वीडियो आदि कॉल किए गए अलग-अलग रुक रुक कर 45000 शिकायतकर्ता से जमा कर लिए गए और पैसे जमा करने के बाद शिकायतकर्ता को शंका हुई की साइबर फ्रॉड हो गया है तो थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है, शिकायतकर्ता को साइबर हेल्पलाइन 1930 पर भी शिकायत दर्ज कराने को कहा गया है, किसी भी प्रकार के साइबर फ्रॉड होने पर 1930 तत्काल लगावे सावधान रहें, सुरक्षित रहें,साइबर फ्रॉड से बचेंl