नरसिंहपुर. आज नरसिंहपुर पुलिस द्वारा मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया, मैराथन दौड़ को पुलिस अधीक्षक डॉ. ऋषिकेश मीना ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर कलेक्टर श्रीमति शीतला पटले भी कार्यक्रम में शामिल हुई।
जागरूकता कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर श्रीमति शीतला पटले एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. ऋषिकेश मीना ने अभियान अभिमन्यु-3 के उद्देश्य को आमजन के समक्ष रखा गया।
इनकी रही सहभागिता
मैराथन दौड़ में जिला प्रशासन, पुलिस विभाग, पंचायत विभाग, स्वास्थ्य विभाग, खेल विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी, एनसीसी, एनएसएस, स्कूल, कॉलेज के छात्र-छात्राओ की बड़ी संख्या में उत्साहपूर्वक सहभागिता की। सभी प्रतिभागियों ने सुरक्षित समाज व महिला सुरक्षा के संदेश को जन-जन तक पहुँचाने का संकल्प लिया। दौड़ के माध्यम से जनजागरूकता, सामुदायिक सहभागिता, एवं सकारात्मक सोच के प्रचार-प्रसार को बल मिला।
अभियान के मुख्य उद्देश्य
-महिलाओं एवं बालिकाओं को सुरक्षित, सम्मानजनक और भयमुक्त वातावरण प्रदान करना।
-युवाओं एवं पुरुषों को महिला संबंधी अपराधों के प्रति जागरूक करना।
-युवाओं एवं पुरुषों में संवेदनशीलता एवं उत्तरदायित्व की भावना विकसित करना।
-रूढ़िवादी सोच और नकारात्मक दृष्टिकोण को दूर कर समाज में सकारात्मक, सहयोगात्मक व्यवहार को बढ़ावा देना।
-लैंगिक समानता एवं सामाजिक समरसता की दिशा में ठोस कदम बढ़ाना।