शहडोल, देशबन्धु. बुढार रोड में हुंडई शोरूम के सामने गत दिवस घर में मनोज सिंह की धारदार हथियार से गला रेत कर की गई हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है।
सोहागपुर पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है जबकि दूसरा आरोपी अभी फरार है।
सोहागपुर पुलिस ने बताया कि थाना में एक फरियादिया द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि उसके पुत्र मनोज सिंह, उम्र 50 वर्ष, निवासी ग्राम जमुआ, बुढार शहडोल मार्ग, की अज्ञात व्यक्ति द्वारा नुकीले धारदार हथियार से सिर और गर्दन पर वार कर हत्या कर दी गई है।
सूचना पर सोहागपुर पुलिस द्वारा तत्काल घटना स्थल पर पहुंच कर घटना स्थल परीक्षण किया गया और अज्ञात आरोपी के विरुद्ध मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
पुलिस ने बताया कि विवेचना के दौरान पता चला कि पंकज उर्फ पिन्टू बैगा उम्र 24 साल निवासी ग्राम जमुआ, डोंगरी टोला एवं भास्कर बैगा निवासी ग्राम जमुआ 22 मई को मनोज के घर आये थे।
जिसके आधार पर आरोपी पंकज उर्फ पिन्टू बैगा को सोहागपुर पुलिस द्वारा अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई। जिस पर पाया गया कि आरोपियों और मृतक के बीच मजदूरी के पैसै को लेकर विवाद हुआ था।
जिसके बाद आरोपी पिन्टू एवं भास्कर द्वारा योजना बनाकर मृतक के घर में उसके अकेले होने पर कैंची एवं रोटी बनाने की चौकी से हमला कर मृत्यु कारित कर दी एवं घटना स्थल से फरार हो गये।
आरोपी पंकज उर्फ पिन्टू के बताये अनुसार पुलिस द्वारा घटना में प्रयुक्त कैंची, आरोपी का शर्ट एवं घटना के वक्त पहने हुये पैंट की जलाई हुई राख, घटना में प्रयुक्त रोटी बेलने की चौकी, घटना प्रयुक्त मोटर साइकिल एवं नगदी 1000 रूपये जप्त किया गया है।
जिसके बाद आरोपी पंकज उर्फ पिन्टू बैगा को गिरफ्तार कर सोहागपुर पुलिस द्वारा माननीय न्यायालय पेश किया गया। घटना में संलिप्त दुसरा आरोपी भास्कर बैगा घटना दिनांक से फरार है जिसकी तलाश सोहागपुर पुलिस द्वारा लगातार की जा रही है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक भूपेन्द्र मणि पाण्डेय के नेतृत्व में उप निरी. आनन्द कुमार झारिया, सउनि. रामनारायण पाण्डेय, प्रधान आरक्षक संतोष सिंह परिहार, मनोज शुक्ला, अरविन्द प्यासी, सुरेन्द्र पटेल और रामनिवास पाण्डेय की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।