जबलपुर. कोतवाली बल्देवबाग संगम कालोनी निवासी 32 वर्षीय महिला को पड़ोस में रहने वाला परिचित का युवक उसके पति की गैर मौजदूगी में बाईक से बरगी घुमान ले गया।
जहां पति को छोड़कर उसके साथ रहने की जिद करने लगा, जब महिला ने विरोध किया तो आरोपी ने चाकू निकालकर महिला की जांघ में घोंप दिया, उक्त वारदात के दौरान महिला की ढाई वर्षीय बच्ची भी मौजूद रही।
महिला किसी तरह अपनी जान बचाकर वहां से भागी और लोगों की मदद से महिला ने अपनी आपबीती पति को बतायी, उसके बाद उसे उपचार के लिये मेडिकल में भर्ती कराया गया है।
पीडि़त की शिकायत पर बरगी पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी नमन विश्वकर्मा की सरगर्मी से तलाश शुरु कर दी है।
पुलिस ने बताया कि बल्देवबाग संगम कालोनी निवासी 32 वर्षीय कविता गुप्ता की उसके घर के सामने रहने वाले नमन विश्वकर्मा से करीब एक साल पहले फेसबुक के माध्यम से दोस्ती हुई थी।
कटंगी थाना पुलिस इनकी कर रहीं तलाश
जिसके बाद दोनों में अच्छी जान पहचान हो गई। बीते दिवस दोपहर को जब महिला का पति घर पर नहीं था तो नमन कविता के घर पहुंचा और उसे अपने साथ बरगी डैम घुमाने के लिये जिद करने लगा।
जिसके बाद कविता अपनी ढाई बर्षीय बच्चीें को लेकर नमन के साथ मोटर साइकिल से बरगी की ओर निकल गई।
जहां पर नमने ने बाईक को जंगल के रास्तें मोड़ दिया, कविता ने विरोध किया तो नमन ने धमकाने लगा और कहने लगा कि तुम अपने पति को छोड़ दो और मुझसे शादी कर लो, नहीं तो जान से खत्म कर दूंगा।
कविता के विरोध करने पर नमन ने चाकू निकाला और कविता पर हमला कर दिया।
लहूलुहान हालत में कविता किसी तरह रोड तक पहुंची और राहगीरों की मदद से उसने अपने पति को फोन किया।
जिसके बाद उसे उपचार के लिये मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, वहीं वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार है, जिसकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रहीं है।