जबलपुर देशबंधु. कटंगी थाना क्षेत्र के अंतर्गत वार्ड नंबर 12 के चौधरी मोहल्ला में बाल विवाह की तैयारी चल रही थी जिसकी भनक पुलिस को लग गई तो मैं मौके पर पहुंची और बाल विवाह को रुकवा कर परिजनों को थाने बुलाया गया। बाल विवाह के एक मामले को समय रहते पुलिस की तत्परता से रोक लिया गया है.
इस संबंध में पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि कटंगी के चौधरी मोहल्ला में जहां एक नाबालिग बालिका की शादी तय कर दी गई थी और आज ही पूरी रस्म अदायगी के साथ विवाह होना था। उल्लेखनीय है कि बाल विवाह पर रोक लगाने के लिए प्रशासन द्वारा लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं।
ई-रिक्शा चुराने वाले भाई चढ़े पुलिस के हत्थे
बावजूद इसके कई जगहों पर चोरी-छिपे बाल विवाह कराए जाते हैं। कटंगी में नाबालिग की शादी कराई जा रही थी, लेकिन समय रहते पुलिस ने कार्रवाई कर इसे रोक दिया।
पुलिस ने चेतावनी दी कि नाबालिग के बालिग होने तक उसकी शादी न की जाए, अन्यथा कड़ी कानूनी कार्रवाई होगी।