रीवा देशबन्धु. डाक विभाग में हुई ब्रांच पोस्ट मास्टरों की भर्ती में बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है. दावा है कि 6 पोस्ट मास्टरों की नियुक्ति फर्जी मिली है जिसमें दस्तावेजों के सत्यापन के दौरान यह फर्जीवाड़ा पकड़ में आया है. बताया जा रहा है कि इन सभी पोस्ट मास्टरों की सेवा समाप्त करने के आदेश जारी किए गए हैं. इतना ही नहीं पोस्ट ऑफिस अधीक्षक ने सभी के खिलाफ एफआईआर के भी निर्देश दिए हैं.
बिजली उपभोक्ताओं के लिये डिजीलॉकर की सुविधा शुरू
दरअसल डाक विभाग में पिछले दिनों की गई ब्रांच पोस्ट मास्टरों की भर्ती में व्यापक पैमाने पर फर्जीवाड़ा किये जाने का खुलासा हुआ है. फिलहाल फर्जी दस्तावेजों के सहारे नियुक्ति प्राप्त करने वाले ब्रांच पोस्ट मास्टरों की पहचान की जा रही है. दस्तावेजों के सत्यापन के दौरान अब तक 6 फर्जी ब्रांच पोस्ट मास्टरों की पहचान होने के पश्चात उनकी सेवाएं समाप्त कर दी हैं और अब उनके विरुद्ध एफआईआर कराई जा रही है. बता दे कि डाकघर अधीक्षक रीवा संभाग रमेश कुमार तिवारी ने इस फर्जीवाड़े की पुष्टि की है.
उन्होंने बताया कि नियुक्त किये गये ब्रांच पोस्ट मास्टरों के दस्तावेजों का सत्यापन किया जा रहा है. सत्यापन के दौरान अब तक 6 ब्रांच पोस्ट मास्टरों के दस्तावेज फर्जी पाये गये हैं, जिससे उनकी सेवा समाप्त कर दी हैं. बताया गया कि नियुक्त किये गये ब्रांच पोस्ट मास्टरों के दस्तावेजों के सत्यापन का काम अभी चल रहा है. इसमें रीवा के 5 और सीधी का एक ब्रांच पोस्ट मास्टर शामिल है.
बताया गया कि जब तक सभी ब्रांच पोस्ट मास्टरों के दस्तावेजों का सत्यापन पूरा नहीं हो जाता है. तब तक यह कहना मुश्किल है कि कितने ब्रांच पोस्ट मास्टर फर्जी हैं. फिलहाल अभी जांच पड़ताल जारी है. इधर डाकघर अधीक्षक की इस कार्यवाही से जिले भर में नियुक्त किये ब्रांच पोस्ट मास्टरों में हड़कंप मच गया है.
डाकघर अधीक्षक द्वारा जिन फर्जी ब्रांच पोस्ट मास्टरों की सेवा समाप्त की गई है उनमे अजय कुमार बरा कोठार, अजय निगम बरहुला पटेहरा, विनोद कुमार चंदई, मोनिका त्रिपाठी पनवार, नरेन्द्र कुमार गढ़ी सोहरवा शमिल हैं. सूत्रों के मुताबिक इनकी अंकसूचियां फर्जी पाई गई हैं. इनके विरुद्ध एफआईआर भी कराये जाने के निर्देश दिये गये हैं.