Office Address

Address Display Here

Phone Number

+91-9876543210

Email Address

info@deshbandhu.co.in

दक्षिण अफ्रीका टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया घोषित, ऋषभ पंत की वापसी

मुंबई, 5 नवंबर (आईएएनएस)। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए शुभमन गिल की कप्तानी में भारतीय टीम की घोषणा बुधवार को कर दी गई। 15 सदस्यीय टीम में उपकप्तान ऋषभ पंत की वापसी हुई है। इंजरी की वजह से पंत वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर रहे थे।

मुंबई, 5 नवंबर (आईएएनएस)। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए शुभमन गिल की कप्तानी में भारतीय टीम की घोषणा बुधवार को कर दी गई। 15 सदस्यीय टीम में उपकप्तान ऋषभ पंत की वापसी हुई है। इंजरी की वजह से पंत वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर रहे थे।

ऋषभ पंत इंग्लैंड दौरे पर मैनचेस्टर में खेले गए सीरीज के चौथे टेस्ट में इंजर्ड हो गए थे। इसी वजह से वेस्टइंडीज के खिलाफ भी उन्हें मौका नहीं दिया गया। पंत ने अपनी इंजरी से रिकवर कर लिया है। फिटनेस के साथ ही पंत ने फॉर्म भी हासिल कर ली है। दक्षिण अफ्रीका ए टीम के खिलाफ जारी चार दिवसीय टेस्ट सीरीज में बीसीसीआई ने पंत को कप्तान बनाया है। पहले टेस्ट की दूसरी पारी में 90 रन बनाकर उन्होंने भारत ए की जीत सुनिश्चित की थी। इस प्रदर्शन के बाद उनकी टेस्ट टीम में वापसी तय मानी जा रही थी। पंत के साथ दूसरे विकेट के रूप में ध्रुव जुरेल भी टीम में शामिल हैं।

भारतीय टीम में तेज गेंदबाज आकाश दीप की भी वापसी हुई है। उन्हें वेस्टइंडीज दौरे के लिए नहीं चुना गया था। इसके पीछे उनकी फिटनेस को वजह बताया गया था। आकाश ने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम में वापसी की है।

इसके अलावा, देवदत्त पडिक्कल, साई सुदर्शन, वाशिंगटन सुंदर और नितीश कुमार रेड्डी अपनी जगह बचाए रखने में कामयाब रहे हैं।

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच सीरीज का पहला टेस्ट 14 नवंबर से कोलकाता में और दूसरा टेस्ट 22 नवंबर से गुवाहाटी में खेला जाएगा।

दक्षिण अफ्रीका टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम: शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर, उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रित बुमराह, अक्षर पटेल, नितीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, आकाश दीप

साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारत ए टीम का ऐलान भी किया गया है। तिलक वर्मा को इस टीम की कप्तानी दी गई है, जबकि ऋतुराज गायकवाड़ उपकप्तान होंगे।

भारत ए टीम: तिलक वर्मा (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़ (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, रियान पराग, ईशान किशन (विकेटकीपर), आयुष बडोनी, निशांत सिंधु, विप्रज निगम, मानव सुथार, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, खलील अहमद, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर)।

--आईएएनएस

पीएके/

Share:

Leave A Reviews

Related News