Office Address

Address Display Here

Phone Number

+91-9876543210

Email Address

info@deshbandhu.co.in

WWE को अलविदा: जॉन सीना ने आखिरी मुकाबले के साथ रिंग से ली विदाई

नई दिल्ली. WWE फैंस के लिए यह खबर भावुक करने वाली है. 13 बार के WWE वर्ल्ड हेवीवेट चैंपियन और रेसलिंग की दुनिया के सबसे बड़े सितारों में शामिल जॉन सीना ने आधिकारिक रूप से WWE से संन्यास ले लिया है. 48 वर्षीय सीना ने शनिवार को अपना आखिरी मुकाबला खेला, जिसमें उन्हें गुंथर के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. इसी हार के साथ उनका 23 साल लंबा शानदार WWE करियर समाप्त हो गया.

अपने अंतिम मैच में जॉन सीना ने शुरुआत में दमदार प्रदर्शन किया और गुंथर को कंधों पर उठाकर जोरदार स्लैम भी लगाया. एक समय ऐसा लग रहा था कि वह जीत के साथ रिंग को अलविदा कहेंगे, लेकिन मुकाबला आगे बढ़ने के साथ सीना थकान और दबाव में कमजोर पड़ते नजर आए. अंतिम क्षणों में गुंथर के स्लीपर लॉक के सामने सीना टिक नहीं सके और हार माननी पड़ी. करीब दो दशकों में यह पहला मौका रहा जब जॉन सीना किसी मुकाबले में टैप आउट करते दिखाई दिए.

मैच के बाद सीना बेहद भावुक नजर आए. दर्शकों ने खड़े होकर तालियों के साथ उन्हें विदाई दी. यह मुकाबला रोमांच से भरपूर रहा और आखिरी पल तक फैंस अपनी सीटों से जुड़े रहे.

जॉन सीना ने साल 2002 में कर्ट एंगल के खिलाफ स्मैकडाउन से WWE में डेब्यू किया था. शुरुआती दौर में संघर्ष के बावजूद उन्होंने हार नहीं मानी और 2004 में रेसलमेनिया में बिग शो को हराकर यूएस चैंपियनशिप जीतकर अपने करियर की दिशा बदल दी. इसके बाद सीना WWE का चेहरा बन गए.

अपने करियर में जॉन सीना ने कुल 17 बार वर्ल्ड चैंपियनशिप जीती. वे 3 बार वर्ल्ड हेवीवेट चैंपियन और रिकॉर्ड 13 बार WWE वर्ल्ड हेवीवेट चैंपियन रहे. इसके अलावा उन्होंने यूएस चैंपियनशिप चार बार और वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप पांच बार अपने नाम की. WWE में सीना ने कुल 2,259 मुकाबले खेले, जो उन्हें रेसलिंग इतिहास के महानतम सुपरस्टार्स में शामिल करता है.

Share:

Leave A Reviews

Related News