नई दिल्ली. टेक ब्रांड itel ने अपने नए Rhythm Echo ईयरबड्स को भारत में लॉन्च किया है. कंपनी ने इन्हें 50 घंटे के प्ले टाइम, Quad Mic ENC और AI वॉयस असिस्टेंट सपोर्ट जैसे एडवांस फीचर्स के साथ पेश किया है. इनकी कीमत मात्र 1,199 रखी गई है.
itel Rhythm Echo ईयरबड्स अब देशभर के रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध हैं. ये ईयरबड्स ल्यूरेक्स ब्लैक और मिडनाइट ब्लू दो रंगों में आते हैं. कंपनी ने इसमें 1 साल की वारंटी दी है.
मुख्य फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
- प्ले टाइम: 50 घंटे तक
- चार्जिंग: Type-C सपोर्ट के साथ फास्ट चार्जिंग — सिर्फ 10 मिनट में 2 घंटे का बैकअप
- ऑडियो: 10mm डायनामिक ड्राइवर्स से बैलेंस्ड और क्लियर साउंड
- कॉलिंग: Quad Mic ENC से बेहतर नॉइज़ कैंसलेशन
- गेमिंग मोड: 45ms लो लेटेंसी, स्मूद ऑडियो-विजुअल सिंक के लिए
- कनेक्टिविटी: Bluetooth 5.3 से स्टेबल और एनर्जी-एफिशिएंट परफॉर्मेंस
- डिज़ाइन: कर्व्ड बॉडी, कॉम्पैक्ट केस और टच कंट्रोल्स
- रेजिस्टेंस: IPX4 वाटर रेजिस्टेंट आउटडोर और वर्कआउट यूज के लिए परफेक्ट
itel इंडिया के CEO अरिजीत तलपत्रा ने कहा कि “Rhythm Echo ईयरबड्स हमारे भरोसेमंद और लॉन्ग-लास्टिंग परफॉर्मेंस के वादे को आगे बढ़ाते हैं. हमने इसमें डिजाइन, एंड्योरेंस और क्लैरिटी का परफेक्ट कॉम्बिनेशन पेश किया है ताकि मॉडर्न यूजर्स की जरूरतें पूरी हो सकें.”
itel के भारत में 11 करोड़ से अधिक ग्राहक और 1,000 से ज्यादा सर्विस सेंटर्स हैं, जो इसे किफायती ऑडियो प्रोडक्ट्स सेगमेंट में मजबूत स्थिति में रखते हैं.
Leave A Reviews