Office Address

Address Display Here

Phone Number

+91-9876543210

Email Address

info@deshbandhu.co.in

'मिर्जापुर 2' की पांचवी एनिवर्सरी पर रसिका दुग्गल ने कहा- 'उम्मीद है बीना त्रिपाठी को दोबारा जी सकूं'

मुंबई, 22 अक्टूबर (आईएएनएस)। बुधवार को वेब सीरीज 'मिर्जापुर 2' को रिलीज हुए 5 साल पूरे हो गए। इस अवसर पर सीरीज में बीना त्रिपाठी का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री रसिका दुग्गल ने आईएएनएस से बात की।

मुंबई, 22 अक्टूबर (आईएएनएस)। बुधवार को वेब सीरीज 'मिर्जापुर 2' को रिलीज हुए 5 साल पूरे हो गए। इस अवसर पर सीरीज में बीना त्रिपाठी का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री रसिका दुग्गल ने आईएएनएस से बात की।

इस क्राइम थ्रिलर सीरीज में अपने किरदार के बारे में बात करते हुए कहा कि उन्हें उम्मीद है कि वह ‘मिर्जापुर द फिल्म’ में फिर से इस किरदार को बड़े पर्दे पर जी पाएंगी।

रसिका दुग्गल ने आईएएनएस से कहा, "हर बार जब मैं मिर्जापुर में वापस आती हूं, तो एक घबराहट के साथ ही मन उत्साह से भरा होता है। मेरे मन में हमेशा यही ख्याल आता है—'काश मैं अपनी बीना को फिर से पा सकूं!' इस शो और किरदारों के बारे में इतना कुछ कहा जा चुका है कि असली चुनौती यह है कि बीना बनकर मैं जो महसूस करती हूं, उसके प्रति सच्ची रहूं, बजाय इसके कि लोग उसके बारे में जो बातें करते हैं, उनके आगे झुक जाऊं, ताकि उसमें कुछ नयापन जोड़ पाऊं।"

उन्होंने आगे कहा, "लोग बदलते हैं और किरदार भी। इस बदलाव के लिए तैयार रहना जरूरी है - और बहुत मजेदार भी।"

बहुत जल्द रसिका दुग्गल ‘मिर्जापुर: द फिल्म’ में अपने इस किरदार को बड़े पर्दे पर निभाती दिखाई देंगी। इसकी शूटिंग शुरू हो चुकी है और रसिका अपने इस किरदार को फिर से दर्शकों के सामने पेश करने के लिए उत्साहित हैं।

इस फिल्म में अली फजल एक बॉडी-बिल्डर के रूप में दिखाई देंगे, इसके लिए उन्होंने जमकर ट्रेनिंग भी ली है। क्राइम-थ्रिलर फिल्म ‘मिर्जापुर’ में गद्दी के लिए लड़ते बाहुबलियों का संसार दिखाया जाएगा। इस फिल्म से सीरीज के किरदारों की बड़े पर्दे पर वापसी होगी। इसमें कालीन भैया के रूप में पंकज त्रिपाठी, गुड्डू के रूप में अली फजल और मुन्ना के रूप में दिव्येंदु शर्मा जैसे कलाकार दिखाई देंगे।

इस सीरीज की शूटिंग उत्तर प्रदेश में मुख्यतः मिर्जापुर, जौनपुर, आजमगढ़, गाजीपुर, लखनऊ, रायबरेली, गोरखपुर और वाराणसी जैसे शहरों में हुई थी। इस बार भी इसकी शूटिंग इन्हीं जिलों में हो रही है।

यह फिल्म 2026 में रिलीज होगी। फिल्म में जितेंद्र कुमार, रवि किशन और मोहित मलिक जैसे नए कलाकार भी हैं। इस फिल्म को रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर प्रोड्यूस कर रहे हैं।

--आईएएनएस

जेपी/एएस

Share:

Leave A Reviews

Related News