
उत्तर प्रदेश. भाजपा को नया प्रदेश अध्यक्ष मिल गया है. लखनऊ के राम मनोहर लोहिया विश्वविद्यालय कैंपस के सभागार में केंद्रीय पर्यवेक्षकों और वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में पंकज चौधरी के नाम की औपचारिक घोषणा की गई.
केंद्रीय चुनाव पर्यवेक्षक और राष्ट्रीय महामंत्री विनोद तावड़े, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, प्रदेश चुनाव अधिकारी और पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय ने चौधरी की जीत की घोषणा की. इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, बृजेश पाठक और प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह सहित अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद थे.
पंकज चौधरी कुर्मी बिरादरी से चौथे प्रदेश अध्यक्ष बने हैं. इससे पहले इस बिरादरी से विनय कटियार, ओम प्रकाश सिंह और स्वतंत्रदेव सिंह प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं.
चौधरी के प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद भाजपा में पूर्वांचल और विशेषकर गोरखपुर क्षेत्र का राजनीतिक महत्व बढ़ गया है. गोरखपुर अब सत्ता का नया केंद्र बनकर उभरा है, जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पास की सरकार और पंकज चौधरी संगठन की कमान संभालेंगे.
यह चुनाव भाजपा के संगठनात्मक इतिहास में विशेष महत्व रखता है, क्योंकि यह पहला मौका है जब प्रदेश अध्यक्ष के लिए औपचारिक चुनाव प्रक्रिया संपन्न की गई.
Leave A Reviews