
शहडोल. जिले के केशवाही वन परिक्षेत्र के मझटोलिया गांव में शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ। मवेशी चरा रही महिला पर भालू ने हमला कर उसकी जान ले ली। हैरानी की बात यह रही कि भालू महिला को परिवारजनों के सामने ही खींचकर जंगल में ले गया और दो घंटे तक उसके शव के पास घूमता रहा।
जानकारी के अनुसार, गुड्डी यादव (42 वर्ष), पति सीताराम यादव निवासी मझटोलिया, अपने पति और परिजनों के साथ जंगल में मवेशी चरा रही थीं। तभी अचानक एक भालू वहां पहुंचा और सबके सामने गुड्डी यादव पर हमला कर उसे घसीटते हुए जंगल के अंदर ले गया। महिला का पति और परिजन उसे बचाने के लिए दौड़े, लेकिन भालू बेहद आक्रामक था और उनके करीब आते ही हमला करने लगा, जिससे कोई भी महिला के पास नहीं जा सका।
परिजन ने तत्काल वन विभाग को सूचना दी, जिसके बाद वन परिक्षेत्र अधिकारी अंकर तिवारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। टीम ने मशाल और पटाखों की मदद से भालू को भगाने में करीब दो घंटे लगाए। उस दौरान भालू शव के आसपास ही मंडराता रहा।
घटना की जानकारी लगते ही गांव के लोग बड़ी संख्या में मौके पर पहुंच गए। थाना प्रभारी जैतपुर जिया उल हक ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है।
वन विभाग के रेंजर ने बताया कि हाल ही में इस क्षेत्र में भालू का मूवमेंट लगातार देखा जा रहा है। ग्रामीणों को पहले ही सावधानी बरतने के लिए जागरूक किया गया था। रेंजर ने कहा, “हमने परिजनों को तत्काल 10 हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी है, जबकि 8 लाख रुपए की राशि शीघ्र उनके खाते में जमा कराई जाएगी।”
विभाग ने मौके पर गश्त बढ़ा दी है और एक विशेष टीम को इलाके में निगरानी के लिए तैनात किया गया है ताकि भालू की गतिविधियों पर नियंत्रण रखा जा सके।
Leave A Reviews