Office Address

Address Display Here

Phone Number

+91-9876543210

Email Address

info@deshbandhu.co.in

यूट्यूबर प्राजक्ता कोली का मराठी सिनेमा में डेब्यू! इस फिल्म से करेंगी आगाज

मुंबई, 21 अक्टूबर (आईएएनएस)। मशहूर यूट्यूबर और अभिनेत्री प्राजक्ता कोली फिल्म 'क्रांतिज्योति विद्यालय – मराठी माध्यम' से मराठी सिनेमा में डेब्यू करने जा रही हैं। इस बात की जानकारी देते हुए प्राजक्ता ने फिल्म की झलक जारी की।

मुंबई, 21 अक्टूबर (आईएएनएस)। मशहूर यूट्यूबर और अभिनेत्री प्राजक्ता कोली फिल्म 'क्रांतिज्योति विद्यालय – मराठी माध्यम' से मराठी सिनेमा में डेब्यू करने जा रही हैं। इस बात की जानकारी देते हुए प्राजक्ता ने फिल्म की झलक जारी की।

अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर फिल्म की झलक जारी कर कैप्शन में लिखा, "क्रांतिज्योति सावित्रीबाई फुले और क्रांतिसूर्य महात्मा फुले को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए चलचित्र मंडली गर्व से प्रस्तुत करती है... मराठी स्कूलों का सम्मान समारोह! 'क्रांतिज्योति विद्यालय – मराठी माध्यम'। 1 जनवरी 2026 से एडमिशन शुरू... अब मराठी स्कूल फिर से भरेंगे!"

हेमंत ढोने द्वारा निर्देशित फिल्म की कहानी महाराष्ट्र की शिक्षा व्यवस्था और मराठी माध्यम स्कूलों के पतन पर आधारित है। यह फिल्म समाज को एक महत्वपूर्ण संदेश देने की कोशिश करती है। प्राजक्ता के साथ फिल्म में सचिन खेड़ेकर, अमेय वाघ, सिद्धार्थ चांदेकर, क्षिती जोग, कदंबरी कदम, हरीश दुहाडे और पुष्कराज चिरपुटकर जैसे मराठी सिनेमा के दिग्गज कलाकार नजर आएंगे।

प्राजक्ता कोली अभिनेत्री होने के साथ-साथ एक लोकप्रिय इन्फ्लूएंसर भी हैं, जिन्हें उनके यूट्यूब चैनल 'मोस्टली सेन' के नाम से जाना जाता है। शुरुआत में अभिनेत्री यूट्यूब पर मजेदार वीडियो बनाती थी।

उन्होंने नेटफ्लिक्स की रोमांटिक सीरीज 'मिसमैच्ड' से ओटीटी पर खूब लोकप्रियता हासिल की थी। इस शो को दर्शकों ने इतना पसंद किया कि इसका चौथा और आखिरी सीजन 2026 में रिलीज होगा। इसके अलावा, प्राजक्ता ने धर्मा प्रोडक्शंस की फिल्म 'जुग जुग जियो' में वरुण धवन और कियारा आडवाणी के साथ बॉलीवुड में डेब्यू किया।

हाल ही में वह अमेजन प्राइम वीडियो की सीरीज 'अंधेरा' में भी नजर आईं थीं। यह सीरीज मुंबई की पृष्ठभूमि पर आधारित है और इसमें इंस्पेक्टर कल्पना कदम और मेडिकल स्टूडेंट जय की कहानी दिखाई गई है, जो एक लापता व्यक्ति के केस में उलझ जाते हैं। यह केस उन्हें अंधकार में छिपी एक भयावह शक्ति की ओर ले जाता है।

एक्सेल एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित और राघव दर द्वारा निर्देशित यह सीरीज प्राइम वीडियो पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध है।

--आईएएनएस

एनएस/एएस

Share:

Leave A Reviews

Related News