नरसिंहपुर, देशबन्धु.बड़े पुल के समीप स्थित देव शंकर जी मंदिर न्यास मंदिर जो सींगरी नदी के समीप स्थित है जिसका संचालन प्रजापति समाज की ओर से किया जाता है, उक्त मंदिर की भूमि पर कुछ व्यक्तियों द्वारा अवैध अतिक्रमण किया जा रहा है, इस संबंध मे भारतीय प्रजापति हिरोज अर्जेनाइजेशन मध्यप्रदेश के बैनर तले समाज के लोगों ने पुलिस अधीक्षक के नाम ज्ञापन देकर उक्त अनाधिकृत व्यक्तियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है, ज्ञापन में उल्लेख किया गया है की मंदिर परिसर से लगी हुई भूमि जो की मंदिर ट्रस्ट की है उस पर अनेक सामाजिक एवं धार्मिक कार्य किये जाते हैं, किन्तु हाल ही मे गोलू खत्री आत्मज पंकज खत्री, विवेक मेहरा, राजकुमार सिलावट एवं उनके अन्य साथियों द्वारा राजनैतिक सह पर देव शंकर जी मंदिर न्यास की भूमि पर अतिक्रमण किया जा रहा है साथ ही मंदिर ट्रस्ट से जुड़े लोगों के साथ गुंडागर्दी एवं गाली गलौज की जाती है जिसे लेकर प्रजापति समाज मे रोस व्याप्त है, ज्ञापन मे उल्लेख किया गया है की उक्त शंकर मंदिर प्रजापति समाज का प्रतीक है ऐंसे में समाज के लोगों के साथ गुंडागर्दी संपूर्ण समाज का अपमान है।
जेसीबी मशीन लगाकर किया जा रहा अतिक्रमण- प्रजापति समाज के लोगों ने बताया की उक्त मंदिर की जमीन पर अनाधिकृत व्यक्तियों द्वारस जेसीबी मशीन लगाकर कब्ज़ा किया जा रहा था, उक्त कार्य को रोकने के लिए जब मंदिर समिति के सदस्य अमित प्रजापति, सुनील प्रजापति, कमलेश प्रजापति, उमाशंकर प्रजापती, रुपकिशोर प्रजापति, चिरोंजीलाल प्रजापति गुलाब प्रजापति देवेंद्र प्रजापति द्वारा बना किया गया तो जान से मारने की धमकी दी गई एवं समाज को गलियां दी गईं, साथ हिंसा पर उतारू हो गए। साथ ही श्री देव शंकर मंदिर मे जो महिलाएं दर्शन करने आती हैं, उन पर अश्लील कमेंट भी करता है, उक्त व्यक्ति द्वारा कभी भी कोई अप्रिय घटना की जा सकती है। उक्त ज्ञापन मे प्रीतिराज प्रजापति, बलराम प्रजापति जिलाध्यक्ष प्रजापति समाज, संतोष प्रजापति, सुनील प्रजापति, प्रदेश संयोजक प्रजापति समाज, कमलेश प्रजापति सहित अन्य शामिल रहे।